Kanpur News: समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा: फजल महमूद
कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कहा कि समाजवादी कानपुर महानगर सीसामऊ विधान सभा के उपचुनाव की तिथियां घोषित हो गयी है लेकिन कानपुर महानगर प्रशासन सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं पी०डी०ए० मिशन टीम को फोन द्वारा धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करके भाजपा के दबाव में मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
जिससे सपा कार्यकर्ताओं में दहशत का माहौल पैदा करके एकपक्षीय कार्य करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है!समाजवादी पार्टी महानगर आपसे अनुरोध करती है कि सीसामऊ उपचुनाव में चुनाव आचार संहिता का पूरा पालन किया जायेगा तथा उक्त विधान सभा क्षेत्र में चुनाव पर्यवेक्षक अविलम्ब नियुक्त किया जाये। साथ ही, चुनाव में, सम्पर्क, मीटिंग, सभायें एवं गोष्ठी की अनुमति देने के लिये एक ही रेप पर व्यवस्था की जाये। चुनावी कार्यक्रम के आवेदन के साथ 8 घंटे में अनुमति दी जाये।
समाजवादी पार्टी यह मांग करती है कि बी०एल०ओ० के द्वारा मतदाता सूची की पर्ची बांटने के समय पार्टी के बी०एल०ओ० को साथ बी०एल०ए० रखे ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके और मतदाता को कोई कठिनाई न हो पाये।समाजवादी पार्टी यह भी आपसे अनुरोध करती है कि सपा के स्टार प्रचारक तथा गोष्ठी व सेमिनार में मतदाताओं के द्वार पर मिलने पर रोका न जायें मतदान के दिन मतदान से 200 मीटर दूरी पोलिंग के साथ पानी की व्यवस्था तथा बैनर झण्डे को लगाने की अनुमति दी जाये।
भाजपा के इशारे पर कार्यकर्ताओं पर अर्नगल उत्पीड़न रोककर, आदर्श आचार संहिता का प्रयोग करने पर किसी के इशारे परेशान करना रोककर चुनाव पर्यवेक्षक की नियुक्ति तत्काल की जाये।हाजी फजल महमूद महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,राजेन्द्र कुमार पर्यवेक्षक सीसामऊ विधानसभा,अमिताभ बाजपेयी विधायक हाजी मो० हसन रूमी विधायक,राजाराम पाल पूर्व सांसद, सतीश निगम पूर्व विधायक, नसीम सोलंकी प्रत्याशी सीसामऊ विधानसभा,के०के० शुक्ला प्रदेश सचिव, पिंटू ठाकुर, संजय सिंह बंटी सेंगर महानगर महासचिव,शैलेन्द्र यादव 'मिन्टू' वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रजत मिश्रा मुख्य प्रवक्ता,अर्पित त्रिवेदी अध्यक्ष-युवजन सभा,दीपक खोटे अध्यक्ष-लोहियावाहिनी,शादाब आलम अध्यक्ष-यूथ ब्रिगेड,अरमान खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?