Kanpur News: सपा कैंट विधानसभा का रोजा इफ्तार का आयोजन। 

रमजान के महीने के उपल्क्ष्य में 22वे रोज़े के अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी ने सुजातगंज गांधी ...

Mar 24, 2025 - 18:07
 0  13
Kanpur News: सपा कैंट विधानसभा का रोजा इफ्तार का आयोजन। 

कानपुर। रमजान के महीने के उपल्क्ष्य में 22वे रोज़े के अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी ने सुजातगंज गांधी ग्राउंड में एक रोजा इफ्तार का आयोजन किया जिसमें कानपुर महानगर के सभी वर्गों के लोगों ने पंगत में एक साथ बैठकर इफ्तार किया सर्व समाज से आए हुए सभी अतिथियों ने इस मुबारक अवसर पर एक दूसरे से मिलकर शहर की सद्भावना और अमन को बढ़ाने का शानदार संदेश दिया अफतार के बाद सभी रोजदारों ने मगरिब की नमाज अदा की नमाज बाद दुआ में मुल्क की तरक्की और खुशहाली और मुल्क के तरक्की के लिए दुआ कि गई।

इफ्तार में प्रमुख रूप से विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक दिलीप सिंह कल्लू यादव, कामरान रूमी, मो० जीशान पार्षद नूरजहां नफीस, पार्षद निशा अकील शानू पार्षद रूमा फखर इकबाल,पार्षद मोहम्मद मेराज, पार्षद मधु आलोक यादव,रनर पार्षद अशरफ बाबू, रनर पार्षद लाल यादव,रनर पार्षद वरुण यादव, पूर्व पार्षद अमीन बाबा,पूर्व पार्षद शमशुल अंसारी, पूर्व सपा नगर अध्यक्ष मोइन खान, शाबान अली, चाँद मियाँ, राजू सुनार,मो०जीशान, समरजीत सिंह, आशु खान, जावेद जमील, राजकुमार यादव, प्रवीन सिंह, बंटी यादव, सरवर खान, फारुख निजामी, इकराम खान गुड्डू, मुजस्सिम खान, तनवीर खान, ग्यास अंसारी, दानिश, अज़हर नबी, तंजीम, इमरान खान, अयान खान आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।