Kanpur News: जिलाधिकारी सीएमओ का रोका वेतन- बिना कारण अनुपस्थित मिलने पर नाराज़, 101 कर्मचारियों में 34 मीले गायब।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ( DM Jitendra Pratap Singh) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औषधि निरीक्षण किया इस दौरान सीएमओ...

रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
Kanpur News: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औषधि निरीक्षण किया इस दौरान सीएमओ समय 34 लोग अनुपस्थित मिले इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी सुबह सीएमओ कार्यालय पहुंचे यहां पर सबसे पहले सीएमओ के कमरे में गए।
जिला अधिकारी को देख पूरे कार्यालय में हड़ताल मच गया इधर कर्मचारियों ने आनंद फाइनल में तुरंत फोन का निरीक्षण की जानकारी सीएमओ डॉक्टर हरी दत्त नमी को दी इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया उसमें दर्ज सभी की उपस्थिति को चेक किया इस दौरान उनको मिला कि 101 कर्मचारियों में से 34 लोग अनुपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का साफ आदेश है कि सभी अधिकारी जनता दर्शन के लिए अपने कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक जरूर बैठे और जनता की समस्याओं को सुने इसके बावजूद अधिकारी अपनी कुर्सी से नदारत है जितेन प्रताप सिंह सीएमओ के कमरे से निकले और फिर वह अलग-अलग रूम में गए हर रूम में जाकर वहां मौजूद लोगों से बातचीत की इसके अलावा रजिस्टर को मेंटेन किया जा रहा है या नहीं इसको लेकर भी उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की।
#Kanpur News जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औषधि निरीक्षक किया इस दौरान सीएमओ समय 34 लोग अनुपस्थित मिले इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है... @DMKanpur pic.twitter.com/bWgUqNWwYO — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) February 4, 2025
जितेंद्र प्रताप सिंह Dm
What's Your Reaction?






