Maha Kumbh 2025: भूटान नरेश संग मुख्यमंत्री ने संगम में लगाई पावन डुबकी- महाकुम्भ का वैभव देख अभिभूत हुए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक।
भूटान नरेश (bhutan naresh) ने सीएम योगी (cm yogi)संग किया अक्षयवट का दर्शन, बड़े हनुमान जी के दरबार में लगाई हाजिरी...

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ के महात्म्य से भूटान नरेश को कराया परिचित
- त्रिवेणी संगम पर सीएम योगी और भूटान नरेश ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना
- मुख्यमंत्री संग भूटान नरेश ने की गंगा, यमुना और सरस्वती की विधि-विधान से उपासना
- डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र के जरिए दिव्य-भव्य और डिजिटल महाकुम्भ के साक्षी बने नामग्याल वांगचुक
महाकुम्भ नगर। भूटान के राजा (bhutan naresh) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। भूटान नरेश (bhutan naresh) नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
वहीं मंगलवार को नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) के साथ मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भूटान नरेश (bhutan naresh) संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन के लिए गये। दोनों नेताओं ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया।
सदी के सबसे बड़े आयोजन 'महाकुम्भ 2025' Maha Kumbh 2025 में स्नान के लिए पूरी दुनिया लालायित है। इसी क्रम में भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में 'पुण्य की डुबकी' लगाने प्रयागराज पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें त्रिवेणी संगम पर विधिवत स्नान और पूजा-अर्चना कराई। जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) सोमवार को ही थिम्फू से लखनऊ पहुंचे थे, जहां सीएम योगी CM Yogi ने उनका स्वागत किया।
संगम में स्नान-ध्यान के उपरांत भूटान नरेश (bhutan naresh) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi अक्षयवट का दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद दोनों नेताओं ने बड़े हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद दोनों नेताओं ने बड़े हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र पहुंचकर महाकुम्भ Maha Kumbh के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का भी अवलोकन किया।
भूटान नरेश (bhutan naresh) का यह दौरा भारत-भूटान मित्रता एवं सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
महाकुम्भ नगर में भूटान नरेश (bhutan naresh) की आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' और विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के महंत जगद्गुरू संतोष दास (सतुआ बाबा) सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






