Kanpur News: ओमकार यादव समाजवादी मजदूर सभा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बने।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किस स्वीकृति पर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर सपा मजदूर सभा...
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किस स्वीकृति पर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर सपा मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक के आदेश पर ओमकार यादव को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा का ग्रामीण जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को फूल माला पहनकर स्वागत किया।
स्वागत के दौरान ओमकार यादव ने कहा कि मजदूरों की लड़ाई को आगे लेकर जाना है मजदूर के हित के लिए केंद्र व प्रदेश में बैठी सरकार मौन है मजदूरों का दर्द नहीं दिखता क्योंकि यह पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी मजदूरों के हित की लड़ाई लड़कर इंसाफ दिलाएगी।
Also Read- Kanpur News: बाबा साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर अमित शाह का पुतला दहन।
इस अवसर पर यादवेन्द्र प्रताप सिंह ( पूर्व ब्लाक प्रमुख) राष्ट्रीय महासचिव मजदूर सभा, मुनींद्र शुक्ला जिला अध्यक्ष ग्रामीण, चौधरी सरनाम सिंह यादव जिला अध्यक्ष कानपुर देहात, मनमोहन सिंह (दिल्ली विश्वविद्यालय) , पुनीत शुक्ला प्रदेश सचिव, राघवेन्द्र यादव प्रदेश सचिव,मोहम्मद मारूफ जिला महासचिव अल्पसंख्यक सभा,अमर बहादुर यादव राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा एवं अन्य लोग रहे।
What's Your Reaction?