Deoband News: संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान सराहनीय- गोरा
जमीयत दावातुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने मस्जिदों में मंदिर ढ़ूंढने पर आपत्ति....
देवबंद। जमीयत दावातुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने मस्जिदों में मंदिर ढ़ूंढने पर आपत्ति जताने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के बयान की सराहना की है।
मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कुछ लोग इस तरह का काम करके हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं, जो सरासर गलत है। लेकिन अफसोस की बात है कि उनसे जुड़े लोग ही उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसलिए संघ प्रमुख को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके अनुयायी उनकी बातों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि अगर उनके लोग उनकी बात नहीं मानतें हैं, तो संघ को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें, कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश में सद्भावना की वकालत की और मंदिर-मस्जिद को लेकर शुरू हुए नए विवादों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने हालिया विवादों पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद ऐसे विवादों को उठाकर कुछ लोगों को लगता है कि वे हिंदुओं के नेता बन जाएंगे।
What's Your Reaction?