Deoband News: नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत जरूरतमंद स्कूली छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म का वितरण।
बच्चे न सिर्फ हमारा ब्लकि देश का भी भविष्य होते हैं वो ही अगली पीढ़ी होते हैं...
देवबंद: मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा शिव शिशु मंदिर स्कूल,रेलवे रोड पर नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत जरूरतमंद स्कूली छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे आशुतोष गुप्ता (जिला संयोजक गतिविधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे न सिर्फ हमारा ब्लकि देश का भी भविष्य होते हैं वो ही अगली पीढ़ी होते हैं।
आज के बच्चे कल का युवा बनेंगे इसीलिए शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद करना ईश्वरीय कार्य है और हमें प्रत्येक स्थिति में अपने देश के निर्धन बच्चों की मदद करनी चाहिए।कार्यक्रम में अरूण गुप्ता नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने अपने संबोधन मैं कहा मंच बधाई का पात्र है कि 29 वर्षों से देवबंद नगर में बिना कोई प्रचार किए सेवा कार्य कर रहा है lजरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई मैं मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है lइस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अजय वर्मा ने मानव कल्याण मंच के सेवा कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मंच जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव मात्र की सेवा कर रहा है और और बताया कि आज के ये बच्चे देश को आगे ले जाने वाले बच्चे हैं इसलिए हमें इन सब की हर संभव मदद करनी चाहिए।
मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है और मंच लगातार प्रत्येक माह सेवा कार्यक्रम कर रहा है तथा बताया कि हर व्यक्ति को प्रत्येक स्थिति में समाज के सभी निर्धन व जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए lयदि गरीब जरूरतमंद बच्चों की सही समय पर मदद नहीं की गई तो कल ये बच्चे समाज के लिए एक समस्या पैदा कर सकते हैं l इससे बाल श्रम में भी बढ़ोतरी होती है यह बाद में एक सामाजिक समस्या बन जाती हैl जो किसी भी देश के लिए घातक है मंच के वरिष्ठ सदस्य श्याम चौहान ( सभासद प्रतिनिधि) ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चों का बौधिक विकास हो सके l
Also Read- सीएम योगी ने चकंबदी लेखपालों को दिया दिवाली तोहफा- 728 बने कानूनगो।
मंच महासचिव सुशील कर्णवाल ने मानव कल्याण मंच के प्रत्येक माह होने वाले कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से बताया मासिक सेवा कार्यो की कड़ी में आज के इस माह की सेवा कार्य के मुख्य सहयोगी गिरीश अग्रवाल रहे कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव सुशील कर्णवाल,कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, उपाध्यक्ष राजू सैनी,जितेंद्र कश्यप नरेंद्र बंसल,आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?