Viral News: चाय वाला पंछियों की आवाज निकाल कर लोगों का कराता है मनोरंजन, देखें वीडियो।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक चाय वाला लोगों का मनोरंजन कराने के लिए पंछियों की ऐसी....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में एक चाय वाला लोगों का मनोरंजन कराने के लिए पंछियों की ऐसी आवाज निकालता है जैसे मानो इंसान नहीं पंछी गुनगुना रहे हो। चाय वाले के इस अंदाज को लोग सलाम कर रहे।
- पंछियों की आवाज निकालकर चाय वाला कर रहा धंधा
डोली चाय वाले का नाम भला किसने नहीं सुना। डोली चाय वाला अपने अंदाज में चाय बनाकर लोगों को पिलाने का काम करता है। जिससे काफी सुर्खियों में बना रहता है।लेकिन यह मुकाम हर किसी को नहीं मिलता है। चाय वाले से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक चायवाला नींबू का चाय बेचता है और चाय बनाते-बनाते लोगों के सामने विभिन्न पशु-पक्षियों के आवाज निकालते रहता हैं। वीडियो में उसे तोते की आवाज निकालते हुए देखा जा सकता है। जो हूबहू तोते की तरह ही बोल रहा है। इसके बाद वह कुत्ते की भी आवाज निकाल कर दिखा रहा है। वीडियो में चायवाला जानवरों और पक्षियों की आवाज में अपने ग्राहकों को बुला रहा है। चाय वाला इतनी हूबहू पंछियों की आवाज निकालना है जैसे मानो इंसान नहीं बल्कि पंछी गुनगुना रहे हो। चाय वाले के इस अंदाज को लोग सलाम कर रहे।
- वायरल वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को akhileshwar.shukla.3 के नाम से इंस्टाग्राम की आईडी पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किए हैं। तो वहीं का यूजर्स वायरल वीडियो पर कमेंट भी कर रहे। एक यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा दो वक़्त की रोटी के लिए ऐसा बनना पड़ता है। दूसरे ने लिखा ये आदमी तो पूरे जंगल को जगा सकता है। तीसरे ने लिखा एक मर्द अपना घर चलाने के लिए क्या-क्या नहीं करता। वही चौथे यूजर्स ने वायरल वीडियो लिखा मैं सलाम करता हूं इस शख्स को। इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए।
View this post on Instagram
What's Your Reaction?