Viral News: बैडमिंटन खेलते वक्त दो दोस्तों ने किया ऐसा मजाक देखने वालों के उड़ गए होश।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जहां जो हंसता नहीं है उसको भी मजबूरन हंसना पड़ता है। क्योंकि सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का ...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दो दोस्त बैडमिंटन खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन बैडमिंटन के दौरान कुछ ऐसा दिखाई देता है जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं।
- बैडमिंटन के दौरान हो गया खैला
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जहां जो हंसता नहीं है उसको भी मजबूरन हंसना पड़ता है। क्योंकि सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का अड्डा बन गया है। यहां रोजाना हजारों-लाखों की संख्या में एंटरटेनमेंट से जुड़े वीडियो को अपलोड किया जाता है। जिससे लोगों का मनोरंजन हो सके। ऐसा ही लोगों का मनोरंजन करने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि दो दोस्त एक प्राइवेट प्रॉपर्टी में मौजूद है और बीच पर मजे ले रहे हैं। वीडियो में नजर आता है कि नेट लगाकर दो दोस्त बैडमिंटन खेल रहे हैं मगर दोनों हवा में बैडमिंटन खेल रहे हैं क्योंकि शटल उनके पास नहीं है। वो बस ऐसे ही रैकेट को भांज रहे हैं। इस गेम को और भी मस्त बनाने में उनके तीसरे दोस्त ने अपना कमाल दिखाया। जैसे ही कोई रैकेट भांजता, वो आदमी अपने नंगे पेट पर हाथ से मारता जिससे आवाज पैदा और लगता कि रैकेट से शटल लगने की ये आवाज है। इस तरह से तीनों दोस्त गजब की मस्ती करते नजर आते हैं।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए जमकर मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @kattappa_12 के नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'ये लोग मस्त हैं।' इस वीडियो को अभी तक 13000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं इस वीडियो पर अभी तक 162 लाइक मिल चुकी है। जबकि कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ये मैथ्स के स्टूडेंट लगते है इन्होंने माना है कि कॉक x हैं। दूसरे यूजर ने लिखा वाह क्या बात है जी। तीसरे यूजर ने लिखा बिल्कुल बिंदास हैं। चौथे यूजर ने लिखा आवाज मस्त आ रही है।
ये लोग मस्त है ???????????? pic.twitter.com/FakzgI2wtY — Kattappa (@kattappa_12) February 24, 2025
What's Your Reaction?






