IIT बाबा की मुश्किलें बढ़ेगी? गांजा बरामदगी के बाद Police कसेगी शिकंजा? बाबा ने सुसाइड की धमकी दी

मैंने कुछ कहा हो तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।' उनके पास से मिले गांजे के वजन 1.50 ग्राम था जिसे Police ने NDPS एक्ट के तहत जब्त कर लिया है। चूंकि गांजा अल्पमात्रा में था इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दि...

Mar 4, 2025 - 00:13
 0  75
IIT बाबा की मुश्किलें बढ़ेगी? गांजा बरामदगी के बाद Police कसेगी शिकंजा? बाबा ने सुसाइड की धमकी दी

By INA News IIT BABA.

राजस्थान (Rajasthan) की जयपुर Police ने IITian बाबा अभय सिंह (Abhay Singh) को सोमवार दोपहर हिरासत में लिया। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी। जिसके आधार पर Police ने उनकी लोकेशन ट्रेन कर उन्हें रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से पकड़ा। इसी दौरान जब बाबा की तलाश की गई, तो बाबा के बैग से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी मिले हैं। बाबा को गिरफ्तार करने के लिए शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचकर बाबा को डिटेन किया था। हालांकि बाबा को जमानत के बाद छोड़ दिया गया। महाकुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर 'IIT बाबा' के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह (Abhay Singh) को जयपुर Police ने सोमवार को गांजा रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया। हालांकि, उनके पास से बरामद गांजा बेहद कम मात्रा में था।

लिहाजा बेल बॉन्ड भरने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को जयपुर में Police अभय सिंह (Abhay Singh) से पूछताछ करने उनके होटल पहुंची। दरअसल अभय सिंह (Abhay Singh) ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी जिसके बाद शिप्रा पथ थाना Police रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और IIT बाबा से सवाल-जवाब किए। जब Police ने अभय सिंह (Abhay Singh) से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह गांजे के नशे में थे। उन्होंने नशे में क्या कहा, क्या बोला उन्हें नहीं पता। अभय सिंह (Abhay Singh) ने Police को अपने पास मौजूद गांजा भी दिखाया जिसे Police ने जब्त कर लिया और NDPS एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बाबा ने Police स्टेशन का बाहर आते ही बताया कि आज उनका बर्थडे है।

Also Read: Prayagraj News: महाकुम्भ (Maha Kumbh) का आयोजन प्रयागराज (Prayagraj) की अर्थव्यवस्था में लाया 200 से 300 फीसदी का बूस्ट

उन्होंने कहा कि- मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद था। उसी को लेकर एफआईआर की बात कही गई। हालांकि किसी ने कहा था कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं। इसी बात का बहाना लेकर Police मुझे पकड़ने आई थी। गौरतलब है कि, बाबा के खिलाफ Police ने एनडीपीसी की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। हालांकि कम मात्रा में गांजा मिलने की वजह से उन्हें तुरंत बेल दे दी गई। Police को सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में ठहरे हुए अभय सिंह (Abhay Singh) सुसाइड करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद Police मौके पर पहुंची। IIT बाबा से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने पास से एक गांजे के पुड़िया निकालकर Police को दिखाई। उन्होंने कहा, 'मैं गांजे के नशे में था।

मैंने कुछ कहा हो तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।' उनके पास से मिले गांजे के वजन 1.50 ग्राम था जिसे Police ने NDPS एक्ट के तहत जब्त कर लिया है। चूंकि गांजा अल्पमात्रा में था इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। Police ने गांजे को जब्त कर लिया है और IIT बाबा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जयपुर‌ Police ने बयान जारी कर कहा कि अभय सिंह (Abhay Singh) के पास से 1.50 ग्राम गांजा बरामद किया गया। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि Police थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण को जरिये Police कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह (Abhay Singh) नाम का एक व्यक्ति जानलेवा कदम उठाने की कोशिश कर रहा है। तलाशी में उसके पास से अवैध मादक पदार्थ मिला। NDPS ACT के तहत कार्रवाई की गई।

View this post on Instagram

A post shared by Abhey Singh (@kalkiworld777)

गांजा अल्प मात्रा में होने के कारण शख्स के जमानत पेश करने पर रिहा किया गया। इससे पहले होटल के कमरे की तलाशी में Police को गांजा समेत कुछ और नशीले पदार्थ मिले। इसके बाद Police बाबा को थाने ले गई। Police मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाबा ने आत्महत्या की धमकी क्यों दी। साथ ही, उनके पास मिले नशीले पदार्थों के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है। Police यह भी जांच कर रही है कि क्या बाबा के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज है। IIT बाबा ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। Police ने उनकी लोकेशन ट्रेस करके उन्हें जयपुर के रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से पकड़ा।

बाबा के पास से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी मिले हैं। अभय सिंह (Abhay Singh), जो IITian बाबा के नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुदकुशी करने की धमकी पोस्ट की थी। इसके बाद Police हरकत में आई। Police ने उनकी लोकेशन जयपुर के रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ट्रेस की। शिप्रापथ थाना के सीआई राजेन्द्र गोदारा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे और बाबा को डिटेन कर लिया। IIT बाबा अभय सिंह (Abhay Singh) हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। उनके पिता कर्ण सिंह वकील और मां गृहिणी हैं। दिल्ली में कोचिंग करने के बाद JEE का एग्जाम पास किया। IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली। कनाडा में एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी में काम किया। लॉकडाउन लगने के बाद भारत लौट आए। 11 महीने पहले घर से गायब हो गए और परिवार वालों से बातचीत बंद कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow