Viral News: महिला टप खरीदने से पहले चेक कर रही थी क्वालिटी, अचानक हो गया कुछ ऐसा, नहीं रुकेगी आपकी हंसी।
वायरल वीडियो में देखा गया है कि साइकिल पर प्लास्टिक के टब आदि का सामान बेचने आया शख्स एक जगह पर रुका....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक महिला का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे और महिला की ऐसी हरकत पर आप कोई ना कोई कमेंट जरूर करेंगे।
- महिला ने टप पर खड़े होकर क्वालिटी की चेक
अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाएं कोई भी सामान खरीदती है तो उससे पहले उसकी क्वालिटी को अच्छे से चेक करती है। अगर क्वालिटी खराब होती है तो वह सामान लेने से मना कर देती हैं। वही एक महिला का क्वालिटी को चेक करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि साइकिल पर प्लास्टिक के टब आदि का सामान बेचने आया शख्स एक जगह पर रुका हुआ है। उसके सामने एक महिला है जिसके हाथ में एक टब नजर आ रहा है। उस प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करने के लिए वो उसे नीचे रखती है और उसके ऊपर खड़ी हो जाती है। महिला जैसे ही उस टब पर खड़ होती है, वो टूट जाती है और महिला का बैलेंस बिगड़ जाता है। लेकिन अचानक से महिला अपना बैलेंस बना लेती है और क्वालिटी को लेकर टप बेचने वाले से सवाल जवाब करने लगती है।
Also Read- Viral News: दीदी ने हेलमेट की जगह लगा लिया पतिला, देखने वालों का चकरा गया दिमाग...
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @jalimpatrakar नाम से X पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोगों ने लाइक की है जबकि 90,000 से ज्यादा लोग इसको देख चुके हैं।तो वहीं का यूजर्स कमेंट करने से पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा क्वालिटी चेक करना तो इसी तरह। दूसरे यूजर ने लिखा ऐसे कौन चेक करता है, 100 किलो वजन की आंटी। तीसरे यूजर ने लिखा क्वालिटि चेक फेल, बेचारे का नुकसान कर दिया फोकट में। चौथे यूजर ने लिखा आंटी ने टब तोड़ दिया, अब क्या होगा इनका। एक अन्य यूजर्स ने सवाल पूछा कि टप पर खड़े होने की क्या जरूरत थी? इसी के साथ-साथ बाकी के यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे।
150 रुपए की बाल्टी,
क्वालिटी चेक में फेल
???????? pic.twitter.com/4tGfhXG6iy — जालिम पत्रकार???? (@jalimpatrakar) November 5, 2024
What's Your Reaction?






