Political News: कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- धर्म बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले जनसभाओं को दौर लगातार तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।कांग्रेस पार्टी ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता कन्हैया कुमार एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और अमित शाह के बेटे जय शाह पर जमकर का निशाना साधने का काम किया।
- कन्हैया कुमार ने नागपुर में जनसभा को किया संबोधित
वैसे तो महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले जनसभाओं को दौर लगातार तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।कांग्रेस पार्टी भी हर हाल में महाराष्ट्र में गठबंधन के साथ सरकार बनना चाहती है। जिसको लेकर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जनसभाओं को संबोधित करने में जुट गए हैं।वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता कन्हैया कुमार नागपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।जहां उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगे। बताते चलें यहां कांग्रेस पार्टी, एनसीपी शरद पवार, और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
- कन्हैया कुमार ने जय शाह पर साधा निशाना
कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडघे के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा, "जय शाह बीसीसीआई में आईपीएल टीम बना रहे हैं, जबकि आम लोग ड्रीम 11 जैसी साइटों पर अपनी टीम बनाकर जुआ खेल रहे हैं।" इसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर कटाक्ष किया, कहकर कि धर्म को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, लेकिन ऐसा न हो कि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती रहें, जबकि धर्म बचाने की बात की जा रही हो। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कांग्रेस को अपना कीमती वोट दें। जिससे प्रदेश में बदलाव हो। बताते चलें कि 23 नवंबर को प्रदेश की जनता ये बता देगी कि उसने किसको वोट दिया है।
What's Your Reaction?









