जुम्मा होली विवाद पर बोले- VHP नेता, गंगा जमुनी तहजीब की जिम्मेदारी क्या सिर्फ हिंदुओं की है?
मुसलमानो के साल में 52 जुम्मे और हिंदुओं का सिर्फ साल में होली का एक बार आने वाला त्यौहार, गंगा जमुना तहजीब का बार-बार उदाहरण दिया जाता...
विश्व हिंदू परिषद के एक नेता ने 52 जुम्मा और होली को लेकर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब का बार-बार उदाहरण दिया जाता है क्या इसको निभाने का काम सिर्फ हिंदुओं का है?
- मुसलमानों को करना चाहिए बड़ा दिल
मुसलमानो के साल में 52 जुम्मे और हिंदुओं का सिर्फ साल में होली का एक बार आने वाला त्यौहार, गंगा जमुना तहजीब का बार-बार उदाहरण दिया जाता है क्या इसको निभाने का काम सिर्फ हिंदुओं का है? क्या इसको सिर्फ हिंदू ही निभाते रहेगा। लेकिन अबकी बार मुसलमानों को अपना बड़ा दिल दिखाते हुए कहना चाहिए ताकि आप लोग होली का त्योहार अच्छे से मनाये हम अपनी जुम्मे की नमाज का टाइम बदल देंगे और डेढ़ घंटे बाद इसको कर सकते हैं। इससे अल्लाह नाराज नहीं होगा। साथ ही साथ हिंदू धर्म के लोगों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि जिस रंग से परहेज है उनके ऊपर रंग ना डालें और एक डेढ़ बजे तक होली खेल ले।
- मुसलमानो को करना चाहिए अपना बड़ा दिल
विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा कि कई सालों के बाद रमजान का जुम्मा और होली का त्यौहार एक दिन पड़ा है। भारत में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से अच्छे से बनाए जाते हैं और इस बार भी त्योहार अच्छे से मनाए जाएंगे। अगर मुस्लिम समुदाय को यह समझाने का प्रयास किया जाए कि होली खेलने से कोई समस्या नहीं होगी, तो वे इसे सहर्ष स्वीकार सकते हैं। इसी तरह, हिंदू समाज को भी यह समझने की आवश्यकता है कि जिन मुस्लिम भाईयों को रंगों से परहेज है, उनके ऊपर रंग न डाला जाए। इस प्रकार का सामंजस्य केवल एक दूसरे के त्योहारों और परंपराओं का सम्मान करने से ही संभव हो सकता है। वहीं आगे हिन्दुओं को होली की शुभकामनाएं दी।
What's Your Reaction?









