Hardoi News: 16वीं उत्तर प्रदेश राज्य आर्म रेसलिंग सब जूनियर जूनियर्स यूथ मास्टर दिव्यांगजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में 45 किलो भार, सब जूनियर भार वर्ग में शिवानी रजत पदक,45 किलो भार सब जूनियर वर्ग...

Hardoi News:16वीं उत्तर प्रदेश राज्य आर्म रेसलिंग सब जूनियर जूनियर्स यूथ मास्टर दिव्यांगजन प्रतियोगिता का आयोजन मुरादाबाद में 12 से 14 अप्रैल तक कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में 45 किलो भार, सब जूनियर भार वर्ग में शिवानी रजत पदक,45 किलो भार सब जूनियर वर्ग भार लेफ्ट हैंड से दिव्यांशी देवी 45 भार वर्ग में रजत पदक, बालक वर्ग में 57 भार वर्ग में वितेश भारती सब जूनियर रजत पदक 55 भार वर्ग,सब जूनियर वर्ग में ,
सुमित वर्मा रजत पदक 60 किलो भार वर्ग में ,ऋषभ सिंह चौहान ने रजत पदक, 55 किलोग्राम भार वर्ग में यूथ वर्ग में योगेंद्र सिंह रजत पदक ,60 किलोग्राम भार वर्ग में सनत शुक्ला मे, अंकित 60 किलोग्राम भार वर्ग में, रजत पदक ,65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रियांशु भारती रजत पदक , निखिल श्रीवास्तव 90 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्रात किया। अगस्त्य और अभिषेक ने अच्छा प्रदर्शन किया।
Also Read- Viral News: नहीं देखी होगी हेयर कटिंग करने की ऐसी स्टाइल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान।
महिला खिलाड़ी मैनेजर पारुल सिंह यादव और पुरुष वर्ग खिलाड़ी मैनेजर विशाल पटेल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी शंकर व्यायाम शाला में खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया।
What's Your Reaction?






