Viral News: नहीं देखी होगी हेयर कटिंग करने की ऐसी स्टाइल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि शख्स नाई की दुकान पर अपने बाल को कटवाने के लिए पहुंचा हुआ था। उस शख्स के बालों को काटने ...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त को वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स से नाई की दुकान पर कटिंग करवाता हुआ दिखाई देता है, वही कटिंग करने वाला शख्स भी ऐसे स्टाइल में कटिंग करता है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है।
- जितने सिर पर बाल नहीं उससे ज्यादा हाथ में कैंची
अक्सर देखा जाता है कि आप जब भी किसी सैलून की दुकान पर अपने बालों की कटिंग करवाने के लिए पहुंचते हैं। तो कटिंग करने वाला नहीं आपसे पूछता है कि किस तरीके की आपको हेयर स्टाइल पसंद है। फिर उसके बाद अपने हाथ में एक कैंची लेता है और खटाखट कटिंग करता हुआ चला जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक नाई का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे कि आखिरकार ऐसा कैसे हो सकता है।
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि शख्स नाई की दुकान पर अपने बाल को कटवाने के लिए पहुंचा हुआ था। उस शख्स के बालों को काटने के लिए इतनी कैंचियों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है, जितने की उस शख्स के सिर पर बाल नहीं हैं। नाई को कम से कम 15-20 कैंचियों को अपने हाथ में पकड़े देखा जा सकता है। जो सभी कैंचियों को एक साथ चला रहा है और उस शख्स के बालों को काट रहा है। देखते ही देखते वह शख्स के बालों को सभी कैंचियों से काट देता है। वही बाल कटवाने वाला शख्स भी खामोश बैठकर नाई पर भरोसा जताकर अपने बालों को कटवाता हुआ दिखाई देता है।
Also Read- Viral News: साइकिल सवार ने परिवार की बस में ऐसी कराई लैंडिंग, देखने वालों के उड़ गए होश।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @imransindhu02 नाम से इंस्टाग्राम की आईडी पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं तो वहीं वीडियो पर 21000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किए हैं। जबकि कुछ यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ये नाई कौन सा ऑपरेशन चला रहा है। दूसरे ने लिखा ऐसे बाल काटने के लिए कितने रुपए लेता है यह नाई। तीसरे ने लिखा भाई उस बंदे के सिर पर तो इतने बाल भी नहीं हैं, जितनी कैंची तूने अपने हाथ में पकड़ रखी है। चौथे ने लिखा कटिंग करवाने वाले की हिम्मत को सलाम।
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






