Crime News: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पति का काटा सिर, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार।
बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया...

बिहार में पुलिस ने एक शख्स की हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल है।
- नहर के पास कटा मिला था सिर कटा शव
बिहार में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल है। दरअसल पूरा मामला बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार इलाके का है। यहां 11 अप्रैल को उस समय इलाके में सनसनी फैल गई थी जब एक शख्स का नहर के किनारे कटा हुआ शव बरामद हुआ था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां शख्स की शव को कब्जे में लिया गया था।
Also Read- Delhi News: पुलिस ने 15 विदेशियों को किया गिरफ्तार, कई देशों के विदेशी नागरिक शामिल।
- मृतक की पत्नी पर पुलिस को हुआ शक
पुलिस ने कटा हुआ शव मिलने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की गई तो कटे हुए सिर के शव की शिनाख्त हुई। जिसमें पता चला कि करने वाले का नाम बिहारी लाल है जो की केन्दुआर, थाना अमरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इस को लेकर मृतक की पत्नी के पास में पहुंचे जहां रिंकू कुमारी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि मेरा गांव के कुछ लड़कों के साथ में प्रेम प्रसंग चल रहा था इस बात की जानकारी हमारे पति को हुई जिसको लेकर हम दोनों में विवाद हुआ और उसके बाद मैंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल पहुंचाया गया।
What's Your Reaction?






