Bareilly News: स्कूल में पढ़ाती मिली पाकिस्तान की शिक्षिका, फर्जी कागजों के सहारे की थी जॉइनिंग, अब कारवाई जारी
महिला के पास देश की नागरिकता से संबंधित कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं। आखिर कैसे अब ये मामला सामने आया और कैसे ये महिला Pakistan से भारत आकर सरकारी टीचर बन गईं? खंड शिक्षा अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी...

By INA News Bareilly.
Pakistani Teacher Caught In Bareilly
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के माधोपुर प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत एक महिला के फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि शुमायला खान(Shumayla Khan) नाम की महिला ने कूटरचित निवास प्रमाण पत्र के आधार पर यह नौकरी हासिल की थी। जैसे ही इस पूरे मामले की सच्चाई अधिकारियों के सामने आई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। हालांकि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अनुमान लगाया जा रहा है जल्दी महिला शिक्षिका की गिरफ्तारी भी हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक महिला के पास देश की नागरिकता से संबंधित कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं। आखिर कैसे अब ये मामला सामने आया और कैसे ये महिला Pakistan से भारत आकर सरकारी टीचर बन गईं? खंड शिक्षा अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी ने बर्खास्त सहायक अध्यापक शुमायला खान(Shumayla Khan) के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।शुमायला खान(Shumayla Khan) पर आरोप है कि उसने फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। SDM सदर रामपुर से अपेक्षा की गई थी कि उनके कार्यालय से जारी बताया जा रहा सामान्य निवास प्रमाणपत्र की जांच करके रिपोर्ट दें। SDM की जांच में साफ हुआ कि शुमायला का यह प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण है, इसे बनवाने में जानकारी छुपाई गईं। शुमायला वास्तव में Pakistani नागरिक है। जांच में सामने आया था कि शुमायला खान(Shumayla Khan) ने नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, रामपुर के कार्यालय से जारी एक निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। सत्यापन में यह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। बरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, उप जिलाधिकारी, सदर, रामपुर ने पुष्टि की कि शुमायला खान(Shumayla Khan) Pakistani नागरिक है और उसका प्रस्तुत किया गया प्रमाण पत्र अमान्य है।
महिला ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में 9 साल तक नौकरी की। इस बीच मिली शिकायत पर एलआईयू मामले की जांच चल रही थी। तो मामले में पता चला कि शिक्षिका शुमायला खान(Shumayla Khan) के माता पिता की नागरिकता Pakistan की है। इस बात की पुष्टि SDM रामपुर ने भी अपनी रिपोर्ट में कर दी। विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुछ समय पूर्व उसे अध्यापिका की नौकरी से हटा दिया। फिलहाल बरेली की फतेहगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि साल 2015 में इनकी नियुक्ति हुई थी। एलआईयू जांच में पता चला कि इनके माता पिता Pakistani हैं। रामपुर की रहने वाली शुमायला के इस मामले में हमने SDM से वार्ता की। SDM की ओर से जांच की गई और निवास प्रमाण पत्र निरस्त किया गया।
इसके बाद आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई गई। शुमायला खान(Shumayla Khan) जो प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थीं। जांच में पता चला कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए जो निवास प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, वे कूटरचित थे। शुमायला ने निवास प्रमाण पत्र SDM कार्यालय, सदर, रामपुर से बनवाया था। जब इस दस्तावेज की गहराई से जांच की गई, तो पाया गया कि यह पूरी तरह फर्जी था। तहसीलदार की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया कि शुमायला खान(Shumayla Khan) ने निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गलत तथ्यों का सहारा लिया। उनकी असलियत सामने आने के बाद, प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। शिक्षा विभाग ने इस पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए शुमायला से कई बार स्पष्टीकरण मांगा।
Also Read: मुजफ्फरनगर: टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी लेकर भागा शख्स, देखें पूरा वीडियो...
हर बार उनके द्वारा प्रस्तुत जानकारी और दस्तावेजों की जांच में फर्जीवाड़ा साबित हुआ। जानकारी देते हुए एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि थाना फतेहगंज पश्चिमी में खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी ने तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया शुमायना खान पुत्री एस ए खान, मकान नंबर 20 गली नंबर 4 रामपुर ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र लगाकर सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है और इनको निलंबित किया गया है। थाना फतेहगंज पश्चिमी पर अपराध संख्या 19 बटा 25 अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468 , 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 3 अक्टूबर 2024 को शुमायला खान(Shumayla Khan) को सहायक अध्यापक पद से निलंबित कर दिया।
फिर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी ने 10 जनवरी 2025 को थानाध्यक्ष फतेहगंज पश्चिमी को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। शिकायत में कहा गया है कि शुमायला खान(Shumayla Khan) ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त कर सरकारी सेवा में कार्य किया, जो दंडनीय अपराध है। BSA संजय सिंह ने बताया कि Pakistani नागरिक शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों से 2015 में बरेली में नौकरी हासिल की थी। वह तभी से प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थी। इतने साल से वह लाखों रुपए वेतन के रूप में ले चुकी थीं। अब उसे नियुक्ति तिथि से पद से हटा दिया गया है।
What's Your Reaction?






