Viral News: साइकिल सवार ने परिवार की बस में ऐसी कराई लैंडिंग, देखने वालों के उड़ गए होश।
ऐसा ही एक टैलेंट से जुड़ा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक आदमी...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दोनों को वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स साइकिल पर परिवार को बिठाकर बस में ऐसी लैंडिंग कराता है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाता है।
- बस में कराई गजब की लैंडिंग
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है जहां रोजाना आपको हजारों लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड होते हुए मिल जाएंगे। जिसमें कुछ वीडियो तो हो ऐसे होते हैं जो लोगों के द्वारा खुद बनाए जाते हैं और हंसी का पात्र बन जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों के टैलेंट को दिखाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक टैलेंट से जुड़ा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक आदमी साइकिल चलाते हुए सड़क पर जा रहा है। साइकिल पर पीछे उस आदमी की पत्नी बैठी हुई है और कंधे पर उसने अपने बेटे को बैठाया हुआ है। सड़क पर आगे कुछ दूर एक बस खड़ी नजर आती है। वह आदमी साइकिल को चलाते हुए सीधे उस बस के पास जाकर उसके दरवाजे के सामने ही रुकता है और बेटे को और अपनी पत्नी को सीधे बस के अंदर उतारता है। मतलब उन्हें सड़क पर भी नहीं उतरना पड़ा। ऐसी गजब की लैंडिंग देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए।
Also Read- Viral News: रेलवे ट्रैक पर अचानक से पटरियों के बीच में फंसा शख्स, आगे जो हुआ देखें वीडियो।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @profsaritasidh नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लेकर गया है 'इतनी सही लैंडिंग तो अमेरिका के फ्लाइट भी कर सकती, ऐसे पायलट भारत में हैं।' वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं तो वहीं 14000 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर लाइक किये है। कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा इस लिए मैं कहता हूं इंडिया के लोगों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है। दूसरे यूजर ने लिखा सही कहा, भारत के पायलेट्स का जवाब नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा यह भारत है, यहां टैलेंट भरा हुआ है, कूट-कूट कर। चौथे ने लिखा ये इंडिया है साहब यहां कुछ भी संभव है।
इतनी सही लेंडीग तो अमेरीका की फ्लाईट भी नही कर सकती, ऐसे पायलेट भारत में है! pic.twitter.com/DUwxrUQmv3 — Prof. Sarita Sidh (@profsaritasidh) March 23, 2025
What's Your Reaction?






