MP News: बेकाबू रफ्तार ने ली 2 माह के मासूम की जान- सड़क हादसे में घायल बच्चे का नागपुर से इलाज करवाकर लौट रहे थे परिजन रास्ते मे ही बच्चे ने नही की कोई मूवमेंट।
बताया जा रहा है कि तरौडा निवासी अमित विश्वकर्मा अपने दो माह के मासूम का इलाज खेड़ली बाजार में करा कर घर वापस लौट रहे...

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बेकाबू रफ्तार ने एक दो माह के मासूम की जान ले ली बता दें कि बोरदेही थाना अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में घायल पिता पुत्र में से दो माह के मासूम की मौत हो गई बताया जा रहा है कि तरौडा निवासी अमित विश्वकर्मा अपने दो माह के मासूम का इलाज खेड़ली बाजार में करा कर घर वापस लौट रहे थे, इसी बीच एक चार चक्का वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में घायल हुए पिता पुत्र को तत्काल बोरदेही के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया था, इसी बीच दो माह के मासूम की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे नागपुर ले गए थे। नागपुर से मासूम का इलाज करा कर वापस लौट रहे परिजन उस वक्त सख्ते में आ गए जब बच्चे ने हरकत करना बंद कर दिया। तब परिजन उसे सीधे मुलताई के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बी एम ओ डॉक्टर पंचम सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीएमओ डॉक्टर पंचम सिंह ने बताया कि यह लाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी, आज उसका पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?






