Mau News: राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन गेम व सट्टेबाजी का लालच देकर साइबर फ्राड करके 70 करोड़ रुपये हड़पने वाले 30 शातिर अपराधी गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के द्वारा अपराध नियत्रंण के उद्देश्य से अपराधियों एवं साइबर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ....

INA Mau News
मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के द्वारा अपराध नियत्रंण के उद्देश्य से अपराधियों एवं साइबर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र यादव थाना साइबर क्राइम जनपद मऊ व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को समय करीब दिन में 03.35 बजे थाना परिसर कोतवाली नगर जनपद मऊ से राष्ट्रीय स्तर पर आनलाइन गेम व सट्टेबाजी का लालच देकर साइबर फ्राड करके करोड़ो रुपये हड़पने वाले संगठित गिरोह के 30 नफर साइबर फ्राड अभियुक्तगण रोशन कुमार पुत्र राजाराम मेहता आदि 30 नफर अभियुक्तगणो को निम्न इलेक्ट्रानिक उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो से प्राप्त रजिस्टर के अवलोकन से इनके प्रतिदिन का ट्रान्जेक्शन 10-20 लाख रुपये पाया गया। इस प्रकार इनके द्वारा अब तक लगभग 70 करोड़ रुपये का सट्टेबाजी कर आम जनता से साइबर फ्राड किया गया है। उक्त अभियुक्तगणो के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद? मऊ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
साइबर क्राइम- इस तरह करते थे अपराध
आपको बतादें की ये एक शातिर किस्म के संगठित साइबर अपराधी है। इनके द्वारा गरीब एवं बेरोजगार व्यक्तियो के फर्जी आईडी बनाकर सिम तथा आईडी लेना और बैंक में फर्जी खाता खोलवाकर ए.टीएम. व यू.पी.आई के माध्यम से ट्रान्जेक्शन करना तथा रेड्डी बुक एवं बीन बज नामक फर्जी इन्टरनेशनल वेबसाइट बनाकर आनलाइन गैम्बलिंग खेलवाना तथा करोड़ो रुपये का सट्टा लगवाना ।
इन आरोपियों के पास से बरामद हुए सामान।
1. 10 लैपटाप ।
2. 129 सिम कार्ड ।
3. 10 आधार कार्ड ।
4. 02 टैबलेट।
5. 02 क्यूआरकोड स्कैनर ।
6. 07 पैन कार्ड ।
7. 117 मोबाइल फोन ।
8. 12 अभिलेखीय रजिस्टर ।
9. 05 डीएल ।
10. 161 एटीएम।
11. 03 राउटर ।
12. 125 बैंक खाता पासबुक।
13. 03 राउटर चार्जर।
14. 38 बैंक चेकबुक।
15. 13 मोबाइल चार्जर।
साइबर क्राइम करने वाले आरोपी के कौन कौन थे
रोशन कुमार पुत्र राजाराम मेहता निवासी वार्ड नं. 08 पामा पस्तपार थाना सौरबाजार जिला सहरसा बिहार उम्र करीब 25 वर्ष रहने वाला था। अमित कुमार झा पुत्र शिवशंकर झा निवासी सी 02 चन्दर बिहार पात्रम एक्सटेन्सन सेक्टर 07 द्वारिका बाग टोला दक्षिण पश्चिमी दिल्ली 110077 स्थायी पता जमुनिया थाना बसनही जिला सहरसा बिहार। आदिल अहमद मंसूरी पुत्र अफरोज अहमद मंसूरी निवासी तेजपुरवा थाना मढौरा जनपद छपरा बिहार। मोहम्मद अफताब पुत्र मोहम्मद खुर्शीद आलम निवासी लादूगढ ग्राम तेतराही थाना जानकी नगर जिला पूर्णिया बिहार। मुकेश कुमार राय पुत्र जुगेश्वर राय निवासी कनौली मनोहर थाना बनियापुर जनपद छपरा बिहार। शैलेश कुमार पुत्र चन्द्रिका राय निवासी मुस्लिम पुर निवासी वार्ड नं. 09 थाना बनियापुर जनपद छपरा बिहार । अभिषेक कुमार पुत्र सत्यनारायण शाह निवासी हरिया गाही वार्ड नं. 38 थाना सहरसा जिला सहरसा बिहार स्थायी पता नादो थाना सौरबाजार जिला सहरसा बिहार। धीरज कुमार पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं. 14 थाना नवीनगर जनपद औरंगाबाद बिहार हाल पता बैरिया थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद बिहार। अविनाश कुमार पुत्र जयकुमार शर्मा निवासी पामा पस्तपार थाना सौर बाजार जिला सहरसा बिहार। विद्याधर कुमार पुत्र जयकान्त शर्मा निवासी पामा आखिरी थाना बसनही जिला सहरसा बिहार । त्रीनाथ रति पुत्र सुबुद्धी रति निवासी ढुमरीगुड़ा जिला बलंगीर उडीसा ।
चन्दन गुप्ता पुत्र राम अचल गुप्ता निवासी वार्ड नं0 21 कैम्प 01 मदरटेरेसानगर थाना थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ । साहिल अहमद पुत्र अफरोज अहमद निवासी तेजपुरवा थाना मढौरा जनपद छपरा बिहार । हीरज कुमार पुत्र बाबुलाल विश्वकर्मा निवासी बैरिया थाना नबीनगर जनपद औरंगाबाद बिहार । सुधीर कुमार पुत्र गोविन्द सिंह निवासी दिघिया थाना निर्मली जनपद सुपौल बिहार । मनीष कुमार पुत्र गोपाल मेहता निवासी शाहपुर वार्ड नं0 7 थाना छातापुर जनपद सुपौल बिहार। विनोद कुमार पुत्र राजमन प्रसाद निवासी कैम्प-01 शास्त्री नगर भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ। मिथलेश चौधरी पुत्र दयानन्द चौधरी निवासी मटिहनिया सुमाली थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर मारुति झां पुत्र कुंदन झा निवासी पचाट थाना बेलदौर जिला खगरिया बिहार । सनी कुमार पुत्र भिखारी राय निवासी बेलहरी थाना तरैया जिला छपरा बिहार ।
पंकज चौधरी पुत्र जनार्दन चौधरी निवासी मटिहनिया सुमाली थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर । धीरज साहू पुत्र संजय उर्फ संदीप साहू निवासी राम नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग छत्तीसगढ़। नीतीश कुमार पुत्र कपिल देव मेहता निवासी जमुनिया थाना बसनही जिला सहरसा बिहार। अरविंद कुमार चौधरी पुत्र शिवकुमार चौधरी निवासी 18जी सेक्टर 07 भिलाई थाना भिलाई नगर जनपद दुर्ग छत्तीसगढ़। विकास चौधरी पुत्र सुभाष चौधरी निवासी ग्राम मटिहनिया सुमाली थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर । रामचन्द्र पुत्र योगेन्द्र शाह निवासी निर्मली थाना निर्मल्ली जनपद सुपौल बिहार। मोहम्मद तौहीद पुत्र मो0 नजीर निवासी रामपुर थाना के नगर जिला पूर्णिया बिहार। आकाश चौधरी पुत्र महेंद्र चौधरी निवासी मटिहनिया सुमाली थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर ।
तालिब राजा पुत्र जहीरूद्दीन निवासी बेगमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद पूर्णिया बिहार ।
सुमित यादव पुत्र मनोज यादव निवासी मड़ैली बढनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार यादव, साइबर थाना जनपद मऊ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
हे0का0 शैलेन्द्र कन्नौजिया , साइबर थाना जनपद मऊ
का0 प्रभात कुशवाहा, साइबर थाना जनपद मऊ
का0 अनूप कुमार यादव, साइबर थाना जनपद मऊ
का0 अर्वेन्द्र मिश्रा, साइबर थाना जनपद मऊ
का0 शशिकांत मणि त्रिपाठी, साइबर थाना जनपद मऊ
का0 प्रदीप पटेल, साइबर थाना जनपद मऊ
का0 अमरेश सिंह, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
का0 जमाल अहमद, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
What's Your Reaction?






