बिजनौर न्यूज़: योगी सरकार में बदमाश हुए बेखोफ- ग्राम सिपाहियों वाला में डकैती की घटना को दिया अंजाम।
योगी सरकार में बदमाश हुए वेखोफ बिजनौर के थाना क्षेत्र स्योहारा के ग्राम सिपाहियों वाला में डकैती की घटना को दिया अंजाम।
आपको बता बताते चलें वेखोफ बदमाशों ने रात के 2:00 बजे घर में घुसकर लाखों की चोरी की नगदी सहित 13 तोले सोना लूट कर ले गए उसके बाद फिर से दो बदमाश घर में घुस आए मलिक को आहट होते ही मलिक ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया एक बदमाश ने गोली चला दी और बदमाश भागने लगे गोली की आवाज सुनकरआमिर का भाई ऊपर से नीचे आ गया और भाग रहे बदमाशों का पीछा किया।
लेकिन बदमाश जंगल की ओर भाग निकले स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जहां शुरू कर दी है गोली लगने से घायल आमिर को बिजनौर रेफर कर दिया है आमिर की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?