हरदोई न्यूज़: दरगाहें इंसानियत की मिसाल हैं-मदनी मियां

Jun 13, 2024 - 10:56
 0  41
हरदोई न्यूज़: दरगाहें इंसानियत की मिसाल हैं-मदनी मियां

अक़ीदत के साथ मनाया गया सय्यद साहब का उर्स

सण्डीला \ हरदोई। सूफ़ियाए काराम ने हमेशा मानवता का सन्देश दिया है धर्म ज़ात पात से ऊपर अमन भाईचारगी मोहबत की शिक्षा को आगे बढ़ाया है।ये बात मख़्दूम ज़ादह हज़रत शाह सय्यद मोहम्मद अहमद फातमी सय्यद साहब चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के 80 वें सालाना उर्स के अवसर पर खैराबाद से आये दरगाह छोटे मख़्दूम साहब  के सज्जादा नशीन सय्यद अज़ीज़ुल हसन रिज़वी मदनी मियां ने कही।

नगर के अशराफ़ टोला स्थित सय्यद साहब की दरगाह में सज्जादानशीन मुईज़उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती की निगरानी में आयोजित तीन दिवसीय उर्स के अवसर पर मदनी मियां ने कहा की दरगाहें इंसानियत की मिसाल हैं।सूफ़ी बुज़ुर्गों हमेशा तमाम धर्मों का सम्मान करने की शिक्षा दी है।

आज सूफी बुज़ुर्गों की शिक्षा से दूरी  हमारी भाई चारगी समाप्त हो रही है।दरगाह के सज्जादा नशीन मुईज़ उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती ने कहा की हर दौर में औलिया ए कराम ने अमन का सन्देश इनकी दरगाहों पे आने वालों को रूहानी फैज़ के साथ  इंसानियत का भी पैग़ाम मिलता है।

बिलग्राम ख़ानक़ाह नसीरया से आये पीर सय्यद अफ़सर नसीरी ने कहा सूफ़ि संतों ने समाज से बुराइयों को मिटा कर एक साफ़ समाज की बुन्याद रखी है और चारों तरफ मोहब्बत के चिराग़ रोशन किये हुए हैं।तीन दिवसीय उर्स में ज़ियारत ताबर्रुकात,रंग,महफिले समां, चादर पोशी, लंगर आदि कार्यक्रम शामिल रहे।

मौलाना मेहंदी हसन व फ़रीद उद्दीन अहमद ने ईद मीलादुन्नबी को सम्बोधित किया,साहिल फैज़ाबादी,अमानत वारसी,फ़ैयाज़ उद्दीन शहजहाँपुरी,तारिक़ फरुख़बादी ,आशिक़ बरकाती सफीपुरी आदि ने नातिया कलाम पेश किया।इस अवसर पर दरगाह  मतलूबिया के नायब सज्जादा नशीन नूरुल हक़ सफ़वी,

शहर क़ाज़ी सय्यद आरिफ अब्दुल्लाह,नायब शहर क़ाज़ी सय्यद असद मेराज, सूफ़ी जाबिर अली,सूफ़ी अज़ीज़ुल हसन चिश्ती, सूफ़ी शफ़ी अहमद साबरी,मुन्ना साबरी, सूफ़ी इस्हाक़ अली खान सूफ़ी सय्यद तारिक़ मियां के अलावा बड़ी संख्या में उलेमा मशायेख व अक़ीदतमन्द मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।