बिजनौर न्यूज़: हाथी की वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा बिगड़ैल हाथी ने युवक का पीछा कर ले ली जान।

Jun 13, 2024 - 10:41
 0  334
बिजनौर न्यूज़: हाथी की वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा बिगड़ैल हाथी ने युवक का पीछा कर ले ली जान।

धामपुर \ बिजनौर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हबीब वाला मैं आज सवेरे चार हाथियों का झुंड आम के बाग के पास आ गया। जिसे देखने के लिए हबीब वाला और बगदाद अनंसार के युवक देखने के लिए पहुंच गए। एक युवक ने अपने हाथ में मोबाइल फोन लेकर हाथियों की वीडियो बनाने शुरू की, तो उनमें से एक हाथी बिगड़ गया। और एक 25 वर्षीय व्यक्ति को अपनी सुड से जमीन पर पटक दिया।

जिससे  व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत को चिंताजनक से देखते हुए मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।  उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। तथा देहशत व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर वन क्षेत्र अधिकारी एवं जिला वन अधिकारी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चार में से तीन हाथी को भगा दिया। एक हाथी घटना स्थल पर ही सवेरे से ही जमा खड़ा है।

वन विभाग की टीम हाथी को वहां से भगाने के लिए प्रयासरत है। और डेरा डाले हुए हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम हबीब वाला के पास बाग के  निकट चार हाथियों के झुंड को आज बुधवार की प्रार्थना 6:00 बजे जब कुछ लोगों ने खड़ा देखा तो उक्त ग्राम और आसपास के ग्राम बगदाद अनसार आदि स्थान के युवक तथा अन्य व्यक्ति हाथी को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।

ग्राम बगदाद अनसार निवासी 25 वर्षीय मुरसलीन पुत्र खुर्शीद भी अपने तीन-चार साथियों के साथ हाथियों को देखने के लिए पहुंच गए। मुरसलीन नामक व्यक्ति ने जैसे ही अपने मोबाइल फोन से हाथियों की वीडियो बनाने शुरू की तो एक हाथी बिगड़ गया। और मुरसलीन को अपनी सुड में दबाकर जमीन पर दे मारा। 

यह नजारा देख हाथियों को देख रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस घटना में मुरसलीन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु मुरादाबाद लेजाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर वन विभाग बिजनौर के डीएफओ अरुण कुमार वन क्षेत्र अधिकारी धामपुर गोविंद राम गंगवार वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा वहां खड़े हाथी को भगाने में जुटे हुए हैं। पर हाथी वही डाटा खड़ा है। और भागने का नाम नहीं ले रहा है।

मौके से काफी दूर ग्रामीणों की भीड़ भी लगी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार भी मौके पर पहुंच गए हैं। गांव के पास कई दिन से हाथी घूमते देखे जा रहे हैं। परंतु वन विभाग की टीम की आंखें जब खुली जब हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।