बिजनौर न्यूज़: मकान में आग लगने से लाखो का नुकसान।
स्योहारा\ बिजनौर। ठाकुरद्वारा रोड पर मोजूद एक मकान में आग लग गई आग से लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है फायर ब्रिगेड एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित फसीउद्दीन के मकान में अचानक आग लग गई। फसीउद्दीन रामपुर में फायर पुलिस मे सेवा करते है। उनके मकान में उनका 22 वर्ष का पुत्र उबैद सो रहा था। अचानक मौहल्ले के लोगों ने साढ़े बारह बजे मकान से धुएं को निकलता देखा। लोग मकान की ओर दौड़े।
कमरे का दरवाजा जोर जोर से पीटने के बाद उबैद कमरे से बाहर निकला। लोगो ने बताया कि मकान में आग कैसे लगी यह पता नही चल सका। कमरे में एसी लगा था जिसको एसी मैकेनिक ने देखा तो उसने बताया कि एसी का तार तो निकला हुआ है परंतु विंडो ऐसी का फ्रंट जल चुका था।
कमरे में पलंग, कपड़े, कागज़ात, लैपटॉप आदि जल कर राख बन गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पड़ोस के लोगों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?