हरदोई न्यूज़: बाबा जी के राज में भई अंखियन की ढील, जिम्मेदार आँखें मिचे ,बालक होत गंभीर।
विकास होत चहुंओर है ऐसा कहत सभी ,पूछे कौन सवाल- न काहू से दोस्ती न काहू से बैर।
रिपोर्ट- विजय लक्ष्मी सिंह
हरदोई जनपद से लखनऊ आने-जाने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। हरदोई से लखनऊ जाने वाले सड़क पर चलना इन दिनों हादसे को आमंत्रण देना है। सप्ताहभर से जारी मूसलाधार बारिश से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। जब गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है और गड्ढे का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। लखनऊ चुंगी से लेकर मन्नापुरवा तक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते है।
आपको बताते चले कि इस मार्ग पर कई स्कूल है जिस पर काफी बच्चे ऑटो से, बाईक से अपनी जान जोखिम में डाल कर आते जाते है। जब गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है तो गड्ढे का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता जिससे ऑटो पलट भी जाते है और बाईक सवार गिरकर चोटिल हो जाते है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: विद्यालयों में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कई स्कूलों में अवकाश घोषित, समस्त स्टाफ बी०आर०सी० पर रहेंगे उपस्थित।
अब ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार समस्या को जानते नहीं हैं। क्योकि अधिकारियों व राजनेताओ का अक्सर इस मार्ग से आना- जाना लगा रहता है। लेकिन देख कर अनदेखा कर देते हैं और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।
क्या जिम्मेदार कोई बड़े हादसे के इंतजार में बैठे है ?
जब कोई हादसा हो जाएगा तभी अधिकारियों व राजनेताओ की आँख खुलेगी?
फिलहाल अभी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है अगर इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अब देखना यह है की इस पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
What's Your Reaction?