क्या मुकेश अंबानी ने मीजान को गिफ्ट किया 30 करोड़ का बंगला ?
- जावेद जाफरी के बेटे, एक्टर मीजान जाफरी ने राधिका को अनंत से मिलवाया - KRK
आईएनए न्यूज़ डेस्क मुंबई
बॉलीवुड से जुड़े अपने अनोखे और विवादित दावों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने हाल ही में एक नया दावा किया। उन्होंने कहा कि जावेद जाफरी के बेटे, एक्टर मीजान जाफरी ने राधिका को अनंत से इंट्रोड्यूस करवाया था और उन्हें इसका लिए बहुत तगड़ा गिफ्ट भी मिला। सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर लिखा कि एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान बांद्रा मुंबई में रह रहे हैं क्योंकि मुकेश अंबानी ने उनको 30 करोड़ की कीमत का बंगला गिफ्ट में दिया है।
बता दें कि मीजान ने राधिका को अनंत अंबानी से मिलवाया था. KRK ने यह भी दावा किया कि लोगों ने जल्दी ही इसमें इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया। अपने विवादित दावों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने हाल ही में एक नया दावा किया. उन्होंने कहा कि जावेद जाफरी के बेटे, एक्टर मीजान जाफरी ने राधिका को अनंत से इंट्रोड्यूस करवाया था और उन्हें इसका लिए बहुत तगड़ा गिफ्ट भी मिला है।
अब मीजान जाफरी के पिता, सीनियर एक्टर जावेद जाफरी ने KRK की पोस्ट पर रियेक्ट किया है. जावेद ने लाफिंग इमोजी के साथ KRK की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ भी !' जावेद जाफरी के जवाब के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भी KRK की टांग खिंचाई करते दिखे। एक यूजर ने लिखा, 'KRK अभी भी व्हाट्सएप्प फॉरवर्ड में विश्वास रखते हैं।
इसे भी पढ़ें:- अनंत-राधिका के 'मैरिज रिसेप्शन' में पहुंच रहे VIP गेस्ट, मिला 2 करोड़ का तोहफा।
एक और यूजर ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'इसका हर ट्वीट ही कहता है, कुछ भी हो सकता है। मीजान जाफरी रियल में अनंत अंबानी के अच्छे दोस्त हैं। वो पूरे महीने अनंत की शादी से जुड़े फंक्शन्स में लगातार हिस्सा लेते नजर आए। मीजान ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट के तौर पर करियर शुरू किया था। उन्होंने भंसाली के साथ 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों पर काम किया है।
What's Your Reaction?