सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने सुनाई दुःख भरी दास्तान.......

Jul 18, 2024 - 13:51
 0  47
सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने सुनाई दुःख भरी दास्तान.......
मनीष सिसोदिया
  • मनीष सिसोदिया मामले पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा..

आईएनए न्यूज़ डेस्क नई दिल्ली

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 महीने से जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उनके द्वारा प्रस्तुत जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को सीबीआई और ईडी से जबाव मांगा है। कोर्ट मामले में 29 जुलाई को फिर सुनवाई करेगा।

मनीष सिसोदिया की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक जैन पेश हुए थे। मनीष सिसोदिया ने जमानत की मांग करते हुए कहा है कि जज साहब मैं 16 महीने से जेल में हैं और केस में कोई प्रगति नहीं हुई है, केस उसी चरण में है जहां अक्टूबर 2023 में था। कोर्ट ने केस में प्रगति न होने पर दोबारा कोर्ट आने की छूट दी थी।

सिसोदिया ने दोनों विशेष अनुमति याचिकाओं में दिल्ली हाई कोर्ट के गत 21 मई के आदेश को चुनौती दी है। उस आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ही आरोपी हैदराबाद के व्यापारी अभिषेक बोनीपल्ली की याचिका एक अन्य पीठ के सामने सुनवाई पर लगी थी।

बोनीपल्ली ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। याचिका जस्टिस संजीव खन्ना और संजय कुमार की पीठ के समक्ष सुनवाई पर लगी थी लेकिन जैसे ही मामला सुनवाई पर आया। जस्टिस संजय कुमार ने स्वयं को सुनवाई से अलग कर लिया। जस्टिस कुमार के सुनवाई से अलग होने के बाद जस्टिस खन्ना ने मामले को किसी अन्य ऐसी पीठ के समक्ष सुनवाई पर लगाने का आदेश दिया।

जिसमें जस्टिस संजय कुमार शामिल न हों मनीष सिसोदिया की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर ईडी सीबीआई को नोटिस जारी कर 29 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी दोनों ही मामलों में अलग-अलग विशेष अनुमति याचिकाएं दाखिल कर दोनों मामलों में जमानत देने की मांग की है। मनीष सिसोदिया की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक जैन पेश हुए थे। मनीष सिसोदिया ने जमानत की मांग करते हुए कहा है कि जज साहब मैं 16 महीने से जेल में हैं और केस में कोई प्रगति नहीं हुई है।

केस उसी चरण में है जहां अक्टूबर 2023 में था। कोर्ट ने केस में प्रगति न होने पर दोबारा कोर्ट आने की छूट दी थी। न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सिसोदिया द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की।

शराब घोटाले में आरोपी के. कविता की बिगड़ी तबीयत ...

केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा आरोपी बनाई गई बीआरएस नेता के. कविता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को सीबीआई ने अप्रैल में तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था, जहां उन्हें इसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद रखा गया था।

ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। बीआरएस नेता को तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें:-  कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी को दी चेतावनी, राज्यपाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी न करें।

केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा आरोपी बनाई गई बीआरएस नेता के. कविता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने उपलब्ध कराई है। के. कविता तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में के. कविता जेल संख्या-6 में बंद हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।