देवबंद न्यूज़: नीट परीक्षा में मेपल्स एकेडमी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन।
देवबंद। मेपल्स एकेडमी के छात्रों ने नीट परीक्षा-2024 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर का स्कूल का नाम रोशन किया है।स्कूल की प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बताया कि नीट परीक्षा में उनके स्कूल के छात्र शुभी मित्तल ने कुल 720 अंकों में से 682 अंक प्राप्त कर कामयाबी हासिल की है।जबकि प्रशांत पुंडीर ने 620 अंक और हर्ष गोयल ने 606 अंकों के साथ परीक्षा पास की है।
वही,द दून वैली पब्लिक स्कूल,के छात्र राघव सिंघल ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है। इस छात्र ने अपनी मेहनत और लगन से इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रथम प्रयास में 99.6 परसेंटाइल प्राप्त कर उच्च रैंक हासिल की है तथा देश के अति प्रतिष्ठित कॉलेज आई॰आई॰एम॰ (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) इंदौर में प्रवेश प्राप्त किया है।
What's Your Reaction?









