Kanpur: कोचिंग के टॉयलेट में टीचर ने छात्रा के साथ की घिनौनी हरकत, अरेस्ट
कोचिंग संचालक में आरोप लगाया कि मुस्लिम टीचर हिंदू छात्राओं को टारगेट करते हुए अश्लीलता करता है. काका देव के आई एन आई कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने टीचर के खिलाफ शनिवार देर रात फिर दर्ज कराई
Kanpur News INA.
कानपुर की काका देव पुलिस ने काका देव कोचिंग मंडी के एक नामी कोचिंग के शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके अरेस्ट कर लिया है बायोलॉजी के टीचर पर आरोप है कि कोचिंग की छात्रा के साथ 10 मिनट तक बाथरुम में बंद रहा और बाहर निकालने के बाद उसे गले लगाया और किस किया यह सब सीसीटीवी में कैद हुआ है कोचिंग संचालक में आरोप लगाया कि मुस्लिम टीचर हिंदू छात्राओं को टारगेट करते हुए अश्लीलता करता है. काका देव के आई एन आई कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने टीचर के खिलाफ शनिवार देर रात फिर दर्ज कराई उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले कोचिंग के ऑफिस में उनके नाम से बंद लिफाफा पड़ा मिला था उसमें एक पेन ड्राइव थी जब पेन ड्राइव को लैपटॉप में लगाकर देखा गया तो उसमें एक सीसीटीवी सामने आया.
उसमें हमारे यहां के बायोलॉजी के टीचर साहिल सिद्दीकी दिखे वीडियो में दिखा कि मेरे कोचिंग में बने टॉयलेट में टीचर और छात्र करीब 10 मिनट तक रहे बाथरूम का गेट बंद था थोड़ी देर बाद टीचर उसमें से निकलता है ऑफिस छात्र को गले लगाकर किस करता है उन्होंने कहा उसने घिनौनी हरकत की है मैंने पूछा कि जब कोचिंग बंद है तब आप यहां क्या कर रहे थे पर वह मेरे ऊपर ही भड़क गया और कहा कि आप मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं मुझे मेरे रुपए नहीं देना चाह रहे हैं इसके बाद मैं काका 2 पुलिस को सूचना दी कोचिंग संचालक में बताया साहिल सिद्दीकी हिंदू समुदाय की लड़कियों को टारगेट करके उनके साथ गलत काम करते हैं यही नहीं 2 साल में करीब 2:15 करोड़ कमाए लेकिन इसके बाद भी 10 20 लाख का स्थानीय लोगों का कर्ज है आखिर इतना पैसा कहां जा रहा है यह कहां पर फंडिंग कर रहे हैं.
महेश कुमार एडीसीपी सेंट्रल
इसकी भी जांच होनी चाहिए जब मामले में आरोपी शिक्षक साहिल सिद्दीकी से बात की गई तो उसने बताया कि वह 97 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर इस कोचिंग में बायोलॉजी पढ़ा रहा हूं. कोचिंग संचालक ने रकम हड़पने की नीयत से यह सब किया है लेकिन जब सीसीटीवी की बात की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सके वही महेश कुमार एडीसीपी सेंट्रल ने बताया जांच में शिक्षक के खिलाफ लगाए गए आप सही पाए गए हैं इसके चलते कोचिंग के शिक्षक साहिल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे अरेस्ट कर लिया गया है छात्र को भी बयान दश करने के लिए उसके परिजनों को जानकारी देकर बुलाया गया है.
What's Your Reaction?