Ayodhya: बारिश में भी मनरेगा का चल रहा कार्य, ऑनलाइन रिकॉर्ड में सब चकाचक

भीषण बारिश में 27-28 सितंबर को अयोध्या जनपद टॉप 3 ब्लॉकों में मवई मे 836 मजदूर अमानीगंज में 448 मया बाजार मे 385 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई है। भीषण बारिश के बावजूद मजदूरों का काम करना कई सवाल उठाता है।

Sep 29, 2024 - 17:07
 0  14
Ayodhya: बारिश में भी मनरेगा का चल रहा कार्य, ऑनलाइन रिकॉर्ड में सब चकाचक

Ayodhya News INA.

वैसे तो बारिश के समय में मजदूरों का कार्य बाधित हो जाता है लेकिन मनरेगा मजदूरों के काम को लेकर ऑनलाइन रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है। अयोध्या के 11 ब्लॉकों में दिनांक 27 सितंबर को 9 ब्लॉकों में  2246 व 28 सितंबर को 11 ब्लॉकों में 959 और 29 सितंबर को 11 ब्लॉकों में 374 मनरेगा मजदूरों का समय 03:02:28 अपराह्न मे ऑनलाइन हाजिरी मनरेगा की ऑथराइज्ड वेबसाइट पर शो कर रही है। जबकि पिछले दो दिनों से जिले में हो रही भीषण बारिश के बावजूद मनरेगा कार्य बिना रुके जारी। सवाल यह है कि जब बारिश के कारण यहाँ पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी और कोई भी कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा था तो फिर मनरेगा मजदूरों का रिकॉर्ड इससे अलग कैसे है? भीषण बारिश में 27-28 सितंबर को अयोध्या जनपद टॉप 3 ब्लॉकों में मवई मे 836 मजदूर अमानीगंज में 448 मया बाजार मे 385 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई है। भीषण बारिश के बावजूद मजदूरों का काम करना कई सवाल उठाता है। क्या यह प्राकृतिक आपदा के समय सुरक्षा मानकों का उल्लंघन नहीं है? क्या मजदूरों की जान की परवाह किए बिना उन्हें काम पर लगाना उचित है? बारिश में कार्य करने वाले ये होनहार मजदूर अपने जीवन को जोखिम में जबकि उन पर नजर रखने वाले अधिकारियों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस प्रकार, जब कुदरत कहर बरपा रही है, तो प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मजदूरों की सुरक्षा और उनके कार्य की शुद्धता दोनों पर ध्यान दिया जाए।

Also Read: ककरमत्ता फ्लाईओवर का अनुपयोगी स्थान अब बना उपयोगी, जल्द ही प्रोजेक्ट के पूर्ण होने की संभावना

विकासखंड मया बाजार में एक गांव की तालाब की खुदाई की जा रही है जो तस्वीरों में साफ दिखाई पड़ रहा है कि यह तस्वीर पिछले कई महीने पहले की है जहां पर धूप में मनरेगा मजदूरों की छाया दिख रही है। 27 28 तारीख के भीषण बारिश मे मनरेगा मजदूरों को काम लगाने के संबंध में महेंद्र देव डिस्टिक डेवलपमेंट अधिकारी इस जानकारी करने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध के फोटो और सक्ष्य के साथ एक शिकायत पत्र हमारे कार्यालय भेज दें यह जांच का विषय है जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।दूसरी तरफ विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम सभा जलालुद्दीन नगर में इस योजना में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। 27 तारीख को भारी बारिश के बावजूद, मनरेगा के पोर्टल पर दो मजदूरों को काम करते हुए दिखाया गया है, जो सच्चाई से बिल्कुल विपरीत है। इस दिन बारिश इतनी अधिक थी कि किसी भी प्रकार का कार्य करना संभव नहीं था, लेकिन पोर्टल पर अपलोड की गई तस्वीरों में साफ धूप दिख रही है, जो एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow