Viral News: सच हो गई 'आ बैल मुझे मार की कहावत', शख्स को बैल से पंगा लेना पड़ा महंगा, देखें विडियो।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक बैल से पंगा लेता....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक बैल से पंगा लेता है फिर बाद में बैल उसको ऐसा सबक सिखाता है जिसकी बारे में उसने खुद नहीं सोचा होता है।
-
लड़के ने कर दी बड़ी गलती
इंटरनेट की दुनिया में रोजाना कोई ना कोई वीडियो ऐसा वायरस होता है जो कि लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देता है। कुछ लोग तो लोगों की बेवकूफी पर हंसते हैं और तरह-तरह की कमेंट करते हैं। तो कुछ लोग सवाल पूछते हैं ऐसा करने की क्या जरूरत थी। इन सब से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स से एक बैल के पास में खड़ा दिखाई देता है। शख्स उस बैल को गुस्सा दिलाने की कोशिश करता है और सोचता है की बैल उस पर हमला नहीं करेगा। लेकिन आखिरकार बाद में कुछ उल्टा ही हो जाता है। इसके बाद क्या था, जानवर भड़क गया और अपने सिंह पर उसे उठा लिया। इसमें उसे चोट तो काफी जोर से लगी होगी। इस वीडियो के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं।
Also Read- Viral News: बाजार में आ गए तंदूरी बाबा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।
-
वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एक्स हैंडल पर @HasnaZaruriHai नाम से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया "किसी के हो ना सके"और इसके साथ ही एक गाने को भी लगाया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 3000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि कई लोगों ने इस पर लाइक भी किए हैं। वही इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है कि ये तो पूरा का पूरा हो गए। दूसरे यूजर ने लिखा क्यों भाई क्यों। तीसरे यूजर ने लिखा दारू का नशा उतर गया। एक अन्य यूजर ने लिखा नहीं हो सकेंगे तु्म्हारे सनम। वहीं इसी के साथ-साथ बाकी की यूजर्स भी मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दिए।
किसी के हो न सकेंगे
???????????????? pic.twitter.com/1yAtryZ6s9 — HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) October 17, 2024
What's Your Reaction?