Hardoi News: लंबे समय से तैनात सिपाहियों के हुए तबादले।
लंबे समय से थाना बघौली में तैनात थे तथा बघौली को आने वाले महिला कांस्टेबल 19201 086 उर्मिला ...
बघौली \ हरदोई। बघौली थाना में लंबे समय से तैनात हेड कांस्टेबल 91 2739 438 फतेह बहादुर सिंह का तबादला थाना लोनार तथा हेड कांस्टेबल 95083 0812 हरे राम का तबादला थाना हरपालपुर हेड कांस्टेबल 0627 30756 बृजलाल वर्मा का तबादला मल्लावां कोतवाली कांस्टेबल 18235 3677 हरेंद्र वर्मा का तबादला थाना शाहाबाद कांस्टेबल पवन कुमार 20 235 1418 का तबादला थाना बेहटा गोकुल महिला कांस्टेबल 19235 4758 भावना भारती का तबादला कोतवाली देहात को किया गया है।
Also Read- Madhya Pradesh News: तवा टू माइंस के आसपास दिखा तेंदुआ- रहवासियों में फैली दहशत, वीडियो हुआ वायरल।
यह सभी लंबे समय से थाना बघौली में तैनात थे तथा बघौली को आने वाले महिला कांस्टेबल 19201 086 उर्मिला देवी कोतवाली देहात से बघौली महिला कांस्टेबल 19210 3158 अनुपम शुक्ला महिला थाना से थाना बघौली कांस्टेबल 20 235 1287 श्याम पाल को संडीला से बघौली हेड कांस्टेबल 0623 10967 संजीव कुमार यादव थाना कासिमपुर से थाना बघौली कांस्टेबल महेंद्र कुमार मीणा 20 235 1388 थाना पिहानी से थाना बघौली को स्थानांतरित किया गया है।
रिपोर्ट सुनील कुमार सिंह कुशवाहा
What's Your Reaction?