Ayodhya Murder Case: नग्न अवस्था में मिला लापता युवती का शव, सपा सांसद अवधेश रोए तो भाजपा ने इसे नौटंकी बताया

शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से

Feb 2, 2025 - 22:31
Feb 2, 2025 - 22:42
 0  52
Ayodhya Murder Case: नग्न अवस्था में मिला लापता युवती का शव, सपा सांसद अवधेश रोए तो भाजपा ने इसे नौटंकी बताया

By INA News Ayodhya.

अयोध्या (Ayodhya) में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव नाले के पास नग्न अवस्था में मिला थी। दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या (Murder) की आशंका व्यक्त की जा रही है। अब इस मामले में सियासत तेज में हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। अयोध्‍या जिले में पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) की लापता युवती का शनिवार को निर्वस्‍त्र शव बरामद किया, जिसकी बेरहमी से हत्या (Murder) कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्‍कार (Rape) के बाद उसकी हत्या (Murder) किए जाने का अंदेशा जताया है। परिवार की शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि लड़की के हाथ-पैर टूटे हुए थे, उसकी आंखें बाहर निकली हुई थीं और ब्लेड से कई चोटें आई थीं। उन्होंने आरोप लगाया, उसके प्राइवेट पार्ट में एक डंडा भी डाला गया था और उसके कपड़े भी गायब थे।

लड़की 30 जनवरी की रात को भागवत कथा में भाग लेने गई थी और जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया, परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उन्होंने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। शनिवार की सुबह उसका शव नाले में मिला, लेकिन उसके शरीर से सारे कपड़े गायब थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे। पूर्व मंत्री पवन ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर सजग होती तो हत्या (Murder) को रोका जा सकता था। तीन दिन से गायब पुत्री के लिए प्रशासन व पुलिस से गोहार लगाते रहे लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बिटिया का बोरे में हाथ-पैर बंधा शव मिला, उस पर कपड़े नहीं थे। दोनों आंखें फोड़ देने का आरोप लगाया।

Also Read: Ayodhya News: जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे पीड़ा होती हैः CM योगी

एक करोड़ मुआवजा देने की मांग व महानगर अध्यक्ष ने की। घटना को बहुत ही दुखद बताया। अयोध्या (Ayodhya) में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव सूखे नाले में मिला। शव नग्न अवस्था में था। परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या (Murder) की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा है। युवती का शव लावारिस अवस्था में मिला था, जिसकी कुछ देरबाद पहचान हो सकी।

सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक और मंत्री तेज नारायण पांडे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। इस मामले को लेकर अयोध्या (Ayodhya) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोने लगे, जिसका वीडियो भी सामने आया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने अवधेश प्रसाद के इस तरह के रोने को नौटंकी बताया है और कहा है कि इस घटना की भी जब जांच होगी तो इसमें भी सपा का कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, 'सपा हर माफिया के साथ है और उसके पीछे खड़ी होती है।जो भी कोई घटना होती है, उसमें सपा का हाथ होता है या वह शामिल होती है। अयोध्या (Ayodhya) में एक बेटी के साथ घटना हुई है, जब जांच  होगी तो जो नौटंकी आज इनका सांसद कर रहा है, इसमें भी कोई सपा का दरिंदा जरूर शामिल होगा। उधर CM Yogi ने पीड़ित परिवार से फ़ोन पर बात की और उनके दुःख दर्द को सुना, उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच प्राथमिकता से की जा रही है और आरोपियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। दलित युवती की हत्या (Murder) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। 

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'अयोध्या (Ayodhya) में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या (Murder) हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है। तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow