Viral News: छोटी-छोटी बचत करके महिला ने जमा कर लिए इतने रुपए, आपको नहीं होगा यकीन।
अक्सर कहा जाता रहा है कि आप आगे के लिए सेविंग करके रखें और थोड़े-थोड़े रुपए इकट्ठे करते रहे। कुछ लोग तो इन बातों पर अमल नहीं करते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें लोगों....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया है कि एक महिला ने गुल्लक को थोड़ा और उसके अंदर से इतने रुपए निकले इसके बारे में खुद महिला ने नहीं सोचें होंगे।
- छोटी-छोटी बचत में महिला ने कर लिए इतने रुपए
अक्सर कहा जाता रहा है कि आप आगे के लिए सेविंग करके रखें और थोड़े-थोड़े रुपए इकट्ठे करते रहे। कुछ लोग तो इन बातों पर अमल नहीं करते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें लोगों से उधार बतौर रुपए मांगने पड़ते हैं। लेकिन कुछ लोग इन बातों पर अमल करते हैं और थोड़े-थोड़े रुपए को सेविंग करना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग गुल्लक में रुपए को इकट्ठा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनको बाहर निकाल लेते हैं। वहीं सेविंग करने से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया है कि एक महिला घर में बच्ची के साथ बैठी हुई है और उसके सामने तीन बड़े-बड़े गुल्लक नजर आ रहे हैं। महिला कहती है कि उन्होंने छोटी-छोटी बचत करके तीन गुल्लक को भरा है। महिला यह भी बताती है को वो लोग 1.5 साल से उन पैसों को बचा रहे हैं। इसके बाद वो कहती है कि आज इन्हें तोड़कर देखते हैं कि हमने छोटी-छोटी बचत से कितने पैसे इकट्ठे किए हैं। इसके बाद वो बारी-बारी तीनों गुल्लक को तोड़ते हैं और उसमें से जितने भी नोट निकलते हैं वो सभी 500 के ही होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये अगर छोटी सेविंग है तो बड़ी सेविंग कितनी बड़ी होगी।
Also Read- Political News: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 70 बॉडीबिल्डर।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @_ItsShubham_ नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं तो वही 60 से अधिक लोगों ने लाइक भी किए हैं। जबकि का कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर्स ने वायरल वीडियो पर लिखा ये छोटी सेविंग्स कैसे है पर? दूसरे यूजर ने लिखा बहुत ही ज्यादा छोटे-छोटे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा छोटी, ये बहुत बड़ी है भाई। चौथे यूजर ने लिखा 500 के कम का नोट तो है ही नहीं, इसको छोटी सेविंग्स बोलते हैं। पांचवे यूजर ने लिखा तो बड़ी सेविंग्स किसे बोलते हैं। वहीं महिला की सेविंग को लेकर लोग उसकी तारीफ भी कर रहे हैं।
Choti choti savings ???? pic.twitter.com/g6HWUdNN2d — Shubham Kumar (@__ItsShubham__) December 17, 2024
What's Your Reaction?






