Political News: दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 70 बॉडीबिल्डर।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी फिर से राजधानी में अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में 70 से अधिक बॉडीबिल्डर और पहलवान शामिल हो गए। अरविंद केजरीवाल बोले अभी और भी लोग आने बाकी हैं।
- बॉडीबिल्डर का किया गया स्वागत
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी फिर से राजधानी में अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के तरफ से सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवारों को उतारा जा चुका है। तो वही आम आदमी पार्टी में कई लोग शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं गुरुवार को आम आदमी पार्टी में 70 के करीब बॉडीबिल्डर और पहलवान शामिल हुए। केजरीवाल ने खेल और फिटनेस से जुड़े तिलकराज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पटका व टोपी सौंपी। केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने पर खिलाड़ियों की समस्याओं का हल करने का काम किया जाएगा और उनका ख्याल भी रखा जाएगा।
Also Read- Crime News: ट्रांसजेंडर से बेटे ने शादी का किया फैसला, तो माता-पिता ने कर ली खुदकुशी।
- दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी
दिल्ली में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले ही अपने दम पर लड़ना चाहती है। जिसको लेकर सभी सीटों पर उम्मीदवारों को भी उतारा जा चुका है। वही आम आदमी पार्टी की प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता अजय माकन के द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को लेकर पार्टी के लोग काफी नाराज हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के तरफ से कांग्रेस से मांग की गई है कि अजय माकन को पार्टी से बाहर किया जाए नहीं तो कांग्रेस पार्टी को इंडिया गठबंधन से बाहर किया जाए। बताते चलें कि अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी बताया था। उनके इस बयान से आम आदमी पार्टी के लोग काफी नाराज हैं। पता तो चले की 2020 में हुए दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब रही थी। यहां पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली थी जबकि भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
दिल्ली में और मजबूत हुआ AAP का परिवार ????
Sports और Fitness जगत के जानेमाने नाम रोहित दलाल जी, अक्षय दिलवारी जी और तिलक राज जी को आज AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी ने दिलाई आम आदमी पार्टी की सदस्यता???? pic.twitter.com/5UvuFFxTaT — AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
What's Your Reaction?