Kanpur News: तहसील दिवस पर कांग्रेस दिलाएगी न्याय के तहत कांग्रेस हेल्प डेस्क की शुरुआत की।
कांग्रेस हेल्प डेस्क में कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि कांग्रेस का सोशल आउट रिच विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश की....
कानपुर। जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील दिवस लगाया जाता है मगर तहसील दिवस में अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते है और पीड़ितों को न्याय देने के नाम पर विभागों के चक्कर लगवाए जाते है। यह आरोप कांग्रेस कमेटी द्वारा लगाया गया है साथ ही कांग्रेस कमेटी ने जनता को समय पर न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का हाथ, आम आदमी के साथ मुहिम को जिला समिति द्वारा तहसील दिवस पर कांग्रेस दिलाएगी न्याय के तहत कांग्रेस हेल्प डेस्क की शुरुआत की है।
Also Read- Varanasi News: सबको जोड़ने की ताकत रखती है भारतीयता और सनातन- सीएम योगी
फूलबाग में लगी इस कांग्रेस हेल्प डेस्क में कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि कांग्रेस का सोशल आउट रिच विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश की जिलों में तहसील दिवस के बाहर कांग्रेस दिलाएगी न्याय शिविर लगाए गए है। प्रदेश चेयमैन विक्रम पांडेय कानपुर मंडल की जिला इकाई के साथ शिविर में आए है। शिविर में पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ किस विभाग में किस अधिकारी से समस्या का निस्तारण होगा उसकी जानकारी देना है।
What's Your Reaction?