Deoband : महामंडलेश्वर यदि नरसिंहानंद गिरी देवबंद में करेंगे धर्म संसद, देवबंद पहुंचे गिरी ने किया फरवरी के पहले सप्ताह में दो दिवसीय धर्म संसद करने का एलान
डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहनंद गिरी ने कहा कि इस्लामिक जिहाद और तालिबान को लेकर फरवरी के पहले सप्ताह में देवबंद में दो दिवसीय धर्म संसद का आयो
देवबंद। डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहनंद गिरी ने कहा कि इस्लामिक जिहाद और तालिबान को लेकर फरवरी के पहले सप्ताह में देवबंद में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट और जागरुक होने का आह्वान भी किया। बृहस्पतिवार को देवीकुंड स्थित महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर में ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज की समाधि पर पहुंचे यदि नरसिंहानंद गिरी ने धर्म संसद का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज के आदेश पर कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने और इस्लामिक जिहाद पर सरकार से श्वेत पत्र मांगने के मुद्दे पर यहीं आश्रम में जीवन की पहली धर्म संसद का आयोजन किया था।
जिसके लिए जेल भी जाना पड़ा था। यति नरसिंहानंद इस्लामिक जिहाद और तालिबान को लेकर आगामी वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। यह धर्म संसद दारुल उलूम और तालिबान के बढ़ते हुए प्रभाव का संपूर्ण मानवता और हिंदू समाज पर होने वाले प्रभाव पर चिंतन करेगी। इस्लामिक गुलामी आने पर हमारा भविष्य कैसा होगा और इस्लामिक भारत का संपूर्ण विश्व और मानवता पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर भी धर्म संसद में चिंतन किया जाएगा। कहा कि धर्म संसद से पूर्व नौ दिवसीय बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर अभिषेक त्यागी, सचिन, गुरदीप, आकाश पुंडीर, मनीष त्यागी, सुमित सैनी, राजीव धीमान, वसु राणा, नीशु चौधरी, मनोज त्यागी, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
Also Click : Lucknow : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की, SIR प्रक्रिया पर सहयोग मांगा
What's Your Reaction?