स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ।
Hardoi: स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में जनपदीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य दिवाकर सनातन धर्म...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
Hardoi: स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में जनपदीय विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य दिवाकर सनातन धर्म इंटर कालेज ने फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया इस अवसर पर प्रवक्ता राजबीर सिंह, सर्वेश शुक्ल, क्रीड़ा सचिव रामदयाल, निवर्तमान क्रीड़ा सचिव हंसराज कुशवाहा,मैना गुप्ता,एस एन तिरवेदी उपस्थित रहे ।
बालिका वर्ग -सब जू में वैदिक विद्या मंदिर इंटर कालेज विजेता तथा उपविजेता वेणी माधव इ कालेज,जू वर्ग में वेणी माधव इ कालेज विजेता तथा उपविजेता छत्रपति शिवाजी इ कालेज हसनापुर, तथा सीनियर वर्ग में जनता इ कालेज कछौना वैदिक विद्या मंदिर इंटर कालेज को हराकर विजेता रहा बालक वर्ग में सबजूनियर वर्ग में सनातन धर्म इ कालेज के कृष्णा यादव तथा योगेश श्रीवास्तव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में वैदिक विद्या मंदिर इंटर कालेज को हराकर विजेता रहा,जू वर्ग में वैदिक विद्या मंदिर इंटर कालेज विजेता तथा उपविजेता एस डी कालेज रहा , सीनियर वर्ग में गत वर्ष का विजेता सनातन धर्म इ कालेज प्रशान्त निगम, और विशाल वर्मा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से आर आर इ कालेज को हराकर विजेता रहा जी जी आई सी टीम तथा गंगा देवी इ कालेज टीम भी शामिल रही।
निर्णायक प्रशान्त श्रीवास्तव, शैलेन्द्र निगम,शरद वर्मा उर्फ बसन्त रहे पुरस्कार वितरण प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम नारायण यादव ने विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर तथा शील्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर हेमा सिंह, संजीव कुमार, सरताज का अतुल राजीव यादव, अनुभव सन्त राम उपस्थित रहे अन्त में प्रधानाचार्य दिवाकर ने आये हुए प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Also Read- भारतीय जनता पार्टी की 'हर घर तिरंगा' यात्रा का शहर में आयोजन हुआ।
What's Your Reaction?