Hardoi News: लापरवाही पर कछौना प्रभारी निरीक्षक सस्पेंड, शाहाबाद निरीक्षक लाइन हाजिर, अन्य 14 के तबादले हुए
उपनिरीक्षकों में शिव नरायन सिंह को कुरसठ थाना माधौगंज से थानाध्यक्ष टड़ियावां, सत्य प्रकाश मिश्रा को कार्यवाहक थाना मंझिला से थाना मंझिला, रमेश सिंह सेंगर को थाना बघौली से सुरसा, अमित सिंह को टड़ि..
By INA News Hardoi.
अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कछौना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया। सीओ बघौली द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा एसपी ने थाना शाहाबाद प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। अन्य निरीक्षकों में बृजेश कुमार राय को थाना एएचटी से शाहाबाद, छोटेलाल को हरपालपुर से कछौना, प्रेम पाल सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से बेहटागोकुल, बाल कृष्ण मिश्रा को बेहटागोकुल से हरपालपुर, ध्रुव कुमार को थाना बेनीगंज से कोतवाली देहात, कृष्ण बली सिंह को सुरसा से बेनीगंज तथा वीरेंद्र कुमार पंकज को बेनीगंज से बघौली के लिए भेजा गया।
जबकि उपनिरीक्षकों में शिव नरायन सिंह को कुरसठ थाना माधौगंज से थानाध्यक्ष टड़ियावां, सत्य प्रकाश मिश्रा को कार्यवाहक थाना मंझिला से थाना मंझिला, रमेश सिंह सेंगर को थाना बघौली से सुरसा, अमित सिंह को टड़ियावां से एएचटी, योगेंद्र सिंह को थाना बिलग्राम से पाली, अशोक कुमार सिंह को बिलग्राम से प्रभारी चौकी जेल कोतवाली शहर व रामलखन को बेहटागोकुल से बिलग्राम की जिम्मेदारी दी गयी है।
What's Your Reaction?