Hardoi News: कोतवाली देहात पुलिस ने 245 ग्राम स्मैक के साथ चार ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार
कोतवाली देहात पुलिस ने 26 मई 2025 को चार अभियुक्तों श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, कप्तान लाल, और अनिल को 245 ग्राम स्मैक, 1850 रुपये नगदी, और 5 ...
By INA News Hardoi.
पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, कोतवाली देहात पुलिस ने 26 मई 2025 को चार अभियुक्तों श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, कप्तान लाल, और अनिल को 245 ग्राम स्मैक, 1850 रुपये नगदी, और 5 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में कोतवाली देहात पर मुकदमा संख्या 249/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. श्रवण कुमार पुत्र स्व. अशोक कुमार, निवासी मोहल्ला होली कला, थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई।
2. जितेंद्र कुमार पुत्र वेदपाल सिंह, निवासी ग्राम खमौरा, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई।
3. कप्तान लाल पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी मीरपुर गन्नू, थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई।
4. अनिल पुत्र किशन, निवासी मोहल्ला काजीपुरा, थाना बिलग्राम, जनपद हरदोई।
बरामदगी:
245 ग्राम स्मैक
1850 रुपये नगदी
5 मोबाइल फोन
पुलिस टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कोतवाली देहात, जनपद हरदोई।
2. अतिरिक्त निरीक्षक ध्रुव कुमार, कोतवाली देहात, जनपद हरदोई।
3. उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश, कोतवाली देहात, जनपद हरदोई।
4. कांस्टेबल अखिलेश कुमार, जनपद हरदोई।
5. कांस्टेबल विनीत कुमार, कोतवाली देहात, जनपद हरदोई।
6. कांस्टेबल अतुल कुमार, कोतवाली देहात, जनपद हरदोई।
7. कांस्टेबल विवेक धारीवाल, कोतवाली देहात, जनपद हरदोई।
8. हेड कांस्टेबल होरीलाल, थाना सुरसा, जनपद हरदोई।
9. हेड कांस्टेबल रमापति पाकर, थाना कोतवाली शहर, जनपद हरदोई।
10. कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, पुलिस लाइन, जनपद हरदोई।
What's Your Reaction?