Hardoi News: मारपीट और गाली-गलौज के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, मल्लावां पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मल्लावां पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों मुकेश, पुत्र सोबरन; अवधेश, पुत्र बेचूलाल; और रामतीर्थ, पुत्र द्वारका, सभी निवासी न...
हरदोई : जिले के थाना मल्लावां क्षेत्र में मारपीट और गाली-गलौज का एक मामला सामने आया है। 1 जुलाई 2025 को पीड़ित सुनील, पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम अन्दुरु मजरा भूल भवानीपुर, थाना मल्लावां, जनपद हरदोई, ने थाना मल्लावां में तहरीर देकर शिकायत दर्ज की। शिकायत के अनुसार, मुकेश, पुत्र सोबरन, निवासी नई बस्ती, थाना माधौगंज, जनपद हरदोई, और चार-पांच अन्य व्यक्तियों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना मल्लावां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 231/25 दर्ज किया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 3(5), 115(2), 352, और 351(3) के तहत मामला पंजीकृत किया गया। मल्लावां पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों मुकेश, पुत्र सोबरन; अवधेश, पुत्र बेचूलाल; और रामतीर्थ, पुत्र द्वारका, सभी निवासी नई बस्ती, थाना माधौगंज, जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई उप-निरीक्षक प्रदीप पांडे, कांस्टेबल आनंद राजपूत, और कांस्टेबल अंकुर वर्मा की टीम ने पूरी की।
Also Click : Hardoi News: लड़की के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में अभियुक्त जगदीश गिरफ्तार
What's Your Reaction?