Hardoi News: डबल इंजन की सरकार में UP कृषि के मामले में नंबर एक- राज्य मंत्री संजय गंगवार
कहा कि उनके आदर्श विदेशी आक्रांता औरंगजेब और हुमायूँ हैं, और इसी वजह से समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी की ओर अग्रसर है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान, 'मुख्यमंत्री जी की पार्टी....
By INA News Hardoi.
हरदोई: राज्य मंत्री ने स्वामी विवेकानंद सभागार में पत्रकारों से बातचीत में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाया। अखिलेश यादव के एक्स पर किए गए पोस्ट एक के एक साथ फ्री, नवरात्र पर पार्टी टाइम है, पर मंत्री नेे कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि प्रदेश में शराब की एक बोतल पर एक फ्री दी जा रही है। हां, अखिलेश यादव माफिया की कब्र जाते हैं, इसकी जानकारी है। हरदोई पहुंचे गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय गंगवार ने रसखान प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश को कृषि के मामले में नंबर एक बताया। राज्य मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव पहले अपने गिरेबान में झांकें। उनके आदर्श विदेशी आक्रांता औरंगजेब और हुमायूँ हैं, और इसी वजह से समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी की ओर अग्रसर है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान, 'मुख्यमंत्री जी की पार्टी का टाइम है, इसलिए नवरात्रि पर एक के साथ एक बोतल फ्री दी जा रही है' पर पलटवार करते हुए संजय गंगवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव विदेशी आक्रांताओं की भाषा बोलते हैं। उन्हें भगवान राम के मंदिर जाने में परहेज होता है, काशी विश्वनाथ में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने से कतराते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के दुर्दांत माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं।
राज्य मंत्री ने कहा कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया होगा उस पर कार्रवाई तय है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री के मिशन से साल 2017 से डबल इंजन की सरकार प्रदेश में जनहित के काम कर रही है। सरकार विकास और समृद्धि के मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। केंद्र सरकार की कई योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश ने पहला स्थान पाया है।
What's Your Reaction?