आगरा में बड़े स्तर पर चल रहा है मिशनरी धर्मांतरण का खेल - भावना वरदान शर्मा
आगरा में लेखिका एवं सोशल एक्टिविस्ट भावना वरदान शर्मा ने हिंदू समाज पर व्याप्त संकट पर सरकार से की गुहार। कहा सरकारी मिशनरी धर्मांतरण गैंग को करें बेनकाब
आगरा में लेखिका एवं सोशल एक्टिविस्ट भावना वरदान शर्मा ने हिंदू समाज पर व्याप्त संकट पर सरकार से की गुहार। कहा सरकारी मिशनरी धर्मांतरण गैंग को करें बेनकाब और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
धर्मांतरण का षड्यंत्र केवल देश के कुछ राज्यों तक ही सीमित नहीं है बल्कि आगरा के हिंदू घरों में भी ऐसे लोगों की पेठ बन रही है। इनका एकमात्र उद्देश्य है हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का विरोध करना। यह लोग शराब, मांसाहार और व्यभिचार का समर्थन करते हैं। हिंदू त्योहार , रीति रिवाज और परंपराओं का मजाक बनाना इनका शौक है। हिंदू संतो और महात्माओं के विरुद्ध अपशब्द बोलना इनकी आदत है।
- भावना वरदान ने कहा ईसाई मिशनरी गरीब मुसलमानो की सेवा क्यों नही करते??
- गरीब हिन्दुओ की ही सेवा क्यो करते है ?
- धर्मान्तरण का धंधा उधर क्यो नहीं चलता ?
सेवा के नाम पर गरीब तबके के लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें बताया जाता है कि हिंदू धर्म में अनेको कुरीतिया है सनातन धर्म ढोग है। हिंदू त्योहारों के आते ही यह लोग पटाखे ना चलाना, पर्यावरण बचाना, होली के रंगों से परहेज आदि एजेंडे लेकर बैठ जाते हैं। और अपने त्योहारों का प्रचार प्रसार करते हैं।
भावना वरदान शर्मा ने कहा हमें अपने धर्म और अपनी संस्कृति पर गर्व है । हम पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ हिंदू त्यौहार मनाते रहेंगे। हमें किसी और धर्म के त्योहारों से कोई दिक्कत नहीं है बशर्तें सनातन संस्कृति के विरुद्ध अपशब्द ना बोले जाएं। यदि आपके आसपास कोई भी ऐसी मिशनरी संस्था है जो धर्मांतरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
What's Your Reaction?