Viral News: प्रैंक वीडियो बनाने के चक्कर में लोग हदें कर रहे पार, आपको भी वीडियो देखने के बाद आएगा गुस्सा।
दरअसल वो महिला एक फल की दुकान पर जाकर कुछ फल देख रही थी। इसी दौरान एक बंदा आया और वहां खड़े उसके...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का प्रैंक वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसी हरकत करता है कि बाद में लड़के की हरकत को देखने के बाद लोगों को गुस्सा आता है। तो वही एक महिला लड़के पर भड़क जाती है। आखिरकार लड़के ने ऐसा क्या किया जानिए।
- प्रैंक करना लड़के को पड़ जाता महंगा
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां लोग फेमस होने के लिए ऐसे-ऐसे कारनामे करते हैं कि बाद में वीडियो देखने के बाद लोगों को गुस्सा आने लगता है और लोग वीडियो देखने के बाद प्रैंक वीडियो बनाने वाले लोगों को खरा-खोटा सुनाने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको भी गुस्सा आएगा। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया है कि एक शख्स ने बाजार में जाकर एक महिला के साथ प्रैंक कर्ता है जिसका अंदाजा किसी को नहीं होगा। दरअसल वो महिला एक फल की दुकान पर जाकर कुछ फल देख रही थी। इसी दौरान एक बंदा आया और वहां खड़े उसके बच्चे को लेकर भागने लगा। दुकान वाला जब यह बताता है तो महिला चिंता में तुरंत उस आदमी के पीछे भागती है। हालांकि कुछ दूर भागने के बाद वह आदमी खुद वापस आकर महिला को उसका बच्चा सौंप देता है। वहीं महिला को भी काफी गुस्सा आता है और वह लड़के को खरा खोटा सुलाने लगती है। लेकिन ऐसा किसी की भी साथ करना गलत है।
- वायरल वीडियो पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @love_donor_abhi नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया 'ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते हैं।' इस वीडियो को अभी तक 6,43,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। तो वही इस वीडियो पर अभी तक 2953 लोगों ने लाइक किये है तो कुछ यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा यार इनकी कुटाई क्यों नहीं करते लोग। दूसरे यूजर ने लिखा भीड़ को इसकी कुटाई करनी चाहिए थी और बाद में बोल देते कि यह बस प्रैंक था। तीसरे यूजर ने लिखा इसे पकड़कर पीटना चाहिए, वो भी अच्छे तरीके से। चौथे ने लिखा ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था। इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दिया।
ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते है ???? pic.twitter.com/YcraQKwFjB — Abhishek Rao (@love_donor_abhi) March 24, 2025
What's Your Reaction?









