Viral News: बच्चे की तारीफ कर उसमें लोगों ने भर दिया जोश, चलाई ऐसी साइकिल बाद में हुआ कुछ ऐसा हाल।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल (viral video) हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि एक जगह कुछ बच्चे बैठे हुए हैं। एक शख्स खड़ा....

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (viral video) में एक बच्चा सड़क पर ऐसी साइकिल चलाता है आगे चलने के बाद उसका ऐसा हाल होता है जिसके बारे में उसने सोचा नहीं होता है।
- बच्चे में जोश भरते ही बिगड़ गया संतुलन
सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं। वीडियो को लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर देखते हैं। वीडियो तो लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाए जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों को हैरान परेशान कर देते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें लोगों के अंदर जोश भरा जाता है और उसके बाद उसका अंजाम बुरा होता है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल (viral video) हो रहा है। जिसमें देखा गया है कि एक जगह कुछ बच्चे बैठे हुए हैं। एक शख्स खड़ा है और वहां से एक बच्चा साइकिल को चलाते हुए जाता है। वो आराम से साइकिल को चलाकर चला जाता है। जब दूसरा बच्चा वहां साइकिल चलाते हुए आता है तो एक शख्स कहता है, 'बहुत खतरनाक चलाता है ये वाला।' अब यह बात उस बच्चे ने सुन ली और उसके बाद बच्चे के अंदर अलग ही जोश आ जाता है।
इसके बाद दिखाने के लिए वो साइकिल को लहराते हुए चलाने लगता है। साइकिल को लहराने की वजह से आगे चलकर उसकी साइकिल नीचे गिर जाती है और वह उसमें दब जाता है। वहीं पास में मौजूद सभी लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं।
Also Read- Viral News: कोक के साथ मिलकर बन गई आमलेट, लोग बोले- हे प्रभु ये सब क्या देखना पड़ रहा है
- वायरल वीडियो (viral video) पर लोगों ने किये कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को @RohitFusion45 नाम से X प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'बच्चे की तारीफ करके जोश डाल दिया।' वही इस वीडियो को 50000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि कई लोगों ने वीडियो पर लाइक भी किए हैं। तो वही कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए भी दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने वायरल वीडियो (viral video) पर कमेंट करते हुए लिखा ज्यादा ही उत्साह में गया बच्चा। दूसरे यूजर ने लिखा यह काफी मजाकिया था। तीसरे यूजर ने लिखा जोश में होश दिया उसने। चौथे यूजर ने लिखा हो गया न कांड। पांचवे यूजर ने लिखा बहुत ही गलत किया बच्चे बढ़ा-चढ़ा कर। वही बाकी के यूजर्स भी इस वीडियो पर इमोजी लगाकर लाइक करते हुए दिखाई दिए।
Bache ki tarif kar ke josh dila diya ???? pic.twitter.com/WyPx4M9vUW — Hitman Hub™️ (@RohitFusion45) December 31, 2024
What's Your Reaction?






