रामगोपाल यादव का योगी सरकार पर हमला: कांबड़ यात्रा विरोधी टीचर के समर्थन में तानाशाही का आरोप।
Sambhal News: संभल पहुंचे sp महासचिव रामगोपाल यादव ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला किया है कांवड़ लेने जाने से रोकने वाले टीचर....
Sambhal News: संभल पहुंचे sp महासचिव रामगोपाल यादव ने यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला किया है कांवड़ लेने जाने से रोकने वाले टीचर के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे के बहाने sp महासचिव ने योगी सरकार पर हमला किया है।
संभल के बहजोई में गुन्नौर के sp mla रामखिलाड़ी यादव के पुत्र के अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे Sp महासचिव ने बरेली में बच्चों को कांबड़ लेने जाने से मना करने वाले टीचर के पक्ष में यूपी की योगी सरकार पर हमला किया है। Sp महसचिव ने योगी सरकार में तानाशाही का आरोप है उन्होंने कहा कि जो गवर्मेंट खिल फ बोलेगा उसके खिलाफ मुकद्दमा होगा।
एक ओर जहां यूपी में कांवड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हैं कांवड़ यात्रियों पर सरकार फूल बरसा रही है उन्हें सुरक्षा एवं सुशासन दे रही है वहीं कांबड़ यात्रा का विरोध करने वाले टीचर का sp महासचिव ने समर्थन किया है।
Also Read- भविष्य अब थमेगा नहीं', ड्राप आउट बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ेगी योगी सरकार।
What's Your Reaction?