Sambhl News: तालाब में तैरता मिला महिला का शव, तीन दिन से थी लापता।
सम्भल जिले के नखासा कोतवाली क्षेत्र के खग्गू सराय में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का तैरता हुआ शव होदरी तालाब में लोगों उतराता देखा...

उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जिले के नखासा कोतवाली क्षेत्र के खग्गू सराय में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का तैरता हुआ शव होदरी तालाब में लोगों उतराता देखा। देखते ही देखते वहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गई। लोगों ने नखासा कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची नखासा कोतवाली पुलिस ने शव को जब तालाब से बाहर निकाला तो वह 45 वर्षीय एक महिला की थी। देखने से शव पुराना लग रहा था। महिला की पहचान इतलीमा पत्नी कादिर के रूप में की गई। जो तालाब से कुछ दूरी पर रहती थी। परिजन एवं आसपास के लोगों से पता करने पर यह बात प्रकाश में आई थी कि महिला तीन दिन से गायब थी।
जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे। जिसका शव आज कुछ दूरी पर स्थित तालाब में तैरता हुआ मिला। महिला के मृत्यु के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?






