महक परी के पिता का बयान: बेटियों की नादानी में गालीगलौज के वीडियो, अब बनाएंगी पारिवारिक कंटेंट ।
Sambhal News: सोशल मीडिया की सुर्खियां बनीं संभल की महक परी के पिता ने कहा है कि पूरा हिंदुस्तान वीडिओ बना रहा है उसकी बेटियों ने नादानी...
Sambhal News: सोशल मीडिया की सुर्खियां बनीं संभल की महक परी के पिता ने कहा है कि पूरा हिंदुस्तान वीडिओ बना रहा है उसकी बेटियों ने नादानी में गालीगलौज के वीडिओ बनाए अब पारिवारिक वीडिओ बनाएंगी मंच या फिल्म में मौका मिलने पर पिता ने उन्हें सशर्त सपोर्ट करने का दाबा किया है।
संभल के गांव शहवाजपुर कलां की महक परी के खिलाफ गत दिनों पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्ताल किया था जिन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.दोनों बहनें इंसट्राग्राम पर गालीगलौज के वीडिओ अपलोड कर रही थीं। लड़कियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद उनका पिता सरफराज गांव पहुंचा है। सरफराज गुजरात में चांदी के बर्क बनाता है।
पुलिस कार्यवाही पर सरफराज ने कहा कि पूरा हिंदुस्तना वीडिओ बना रहा है उसकी बेटियों ने नादानी में गालीगलौज के वीडिओ बनाए थे। बेटियां अब गालीगलौज के वीडिओ नहीं बनाएंगी। यदि वीडिओ बनाएंगी तो पारिवारिक वीडिओ बनाएंगी जिसे सभी देख सकें। उसकी बेटियां पढ़ी लिखी हैं दीनी तालीम भी ली है।
आपको बता दें कि पुलिस कार्यवाही के बाद महक परी की फैन फालोइंग जबर्दस्त तरीके से बढ़ी हो सोशल मीडिया पर दोनों के वीडिओ छाए जिनमें कुछ में पुलिस कार्यवाही एवं गालीगलौज है। दोनों बहनों के फेस बुक पर दस लाख एवं इंस्ट्राग्राम पर छ:लाख फालोवर हो गए है.इंस्ट्राग्राम से महक परी को पंद्रह हजार रुपए मिलने का दाबा है।
Also Read- रामगोपाल यादव का योगी सरकार पर हमला: कांबड़ यात्रा विरोधी टीचर के समर्थन में तानाशाही का आरोप।
What's Your Reaction?