Saharanpur : इमरान मसूद शाहनवाज़ खान इरशाद चौधरी समेत तमाम बड़े नेता नज़रबंद
जिससे वो बाहर ही न निकल पाएं,हालांकि बताया गया है कि इमरान मसूद के आवास पर उनके समर्थकों का जमावडा बढ़ता जा रहा है. इमरान मसूद, शाहनवाज खान और इरशाद

सहारनपुर : वोट चोरों गद्दी छोड़ो के नारे को लेकर आज निकाले जाने वाली बाइक रैली को रोकने के लिए प्रशासन ने कॉंग्रेस के सभी बड़े नेताओं को उनके घरों पर नज़रबंद कर दिया है और उनके घरों पर पुलिस तैनात कर दी है, बताया गया है कि सांसद इमरान मसूद,विधायक शाहनवाज खान,इरशाद चौधरी समेत सभी बड़े नेताओं के घरों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर नज़रबंद कर दिया गया है.जिससे वो बाहर ही न निकल पाएं,हालांकि बताया गया है कि इमरान मसूद के आवास पर उनके समर्थकों का जमावडा बढ़ता जा रहा है. इमरान मसूद, शाहनवाज खान और इरशाद चौधरी ने इस नजरबंदी पर सख्त एतराज जताते हुए इसको लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा है कि नजरबंदी हमारे इरादों को डगमगा नही सकती. बाइक रैली हर हाल में निकाली जाएगी. बहरहाल देखने वाली बात ये होगी कि कॉंग्रेस नेता अपने इरादों में कामयाब होते हैं या फिर प्रशासन बाज़ी मार ले जाएगा.
Also Click : Sambhal : पत्नी पर चाकू से हमला करने के बाद पति ने की आत्महत्या, पारिवारिक कलह से उपजा विवाद
What's Your Reaction?






