Sitapur : ग्राम पंचायत सहादत नगर के बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके जिले का नाम किया रोशन।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सहादतनगर के प्रधान लोकनाथ मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया है। कि हमारे चचेरे भाई ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिससे हमा
मिश्रित- सीतापुर : विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत सहादरनगर के निवासी बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करके जनपद सीतापुर का नाम रोशन कर दिया है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सहादतनगर निवासी ईश्वर शरण मौर्य पुत्र कैलाश सिंह मौर्य के पुत्र ने यूपीएससी की रैंक हासिल करके जनपद सीतापुर का नाम रोशन कर दिया है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सहादतनगर के प्रधान लोकनाथ मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया है। कि हमारे चचेरे भाई ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिससे हमारे परिवार में बहुत खुशी का माहौल व्याप्त है। ग्राम प्रधान ने कस्बा मिश्रित से गांव सहादतनर तक रैली निकाल कर सभी को बधाई दी। वहीं घर पर आने वाले व मिलने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सहादत नगर में इसके पहले जसकरन लाल मौर्य हाई कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता हैं। अब मौर्य बिरादरी के ही यूपीएससी अधिकारी बन गए। जिससे यहां के क्षेत्र वासियों में काफी खुशी का माहौल व्याप्त हैं।
What's Your Reaction?